नवादा : छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, ASI सहित तीन जवान घायल

Bihar :   बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. यहां नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया है. यह हमला उस वक्त हुआ जब पुलिस लीला बीघा गांव में एक वायरल वीडियो की जांच के सिलसिले में छापेमारी करने पहुंची थी. इस घटना में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) आर.के. सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि दो अन्य जवानों को भी चोट आई है. इसे भी पढ़ें : रिम्स">https://lagatar.in/rims-director-son-also-included-in-the-admissions-done-by-changing-the-rules-in-mha-course/">रिम्स

के एमएचए कोर्स में नियम बदल कर हुए एडमिशन में निदेशक का बेटा भी शामिल
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था. जिसमें कुछ लोग खुलेआम हथियार लहराते और फायरिंग कर रहे थे. इसी मामले की जांच करने पुलिस लीला बीघा गांव पहुंची थी. छापेमारी के दौरान स्थानीय अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी, जिसके बाद दो मुख्य आरोपियों संजय यादव और भुनेश्वर यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के बाद घायलों को फौरन इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है. इसे भी पढ़ें : बगहा">https://lagatar.in/bagaha-a-female-naxalite-who-was-absconding-for-22-years-was-arrested-she-was-accused-of-blowing-up-the-police-station/">बगहा

: 22 साल से फरार महिला नक्सली गिरफ्तार, थाना उड़ाने की थी आरोपी
गौरतलब है कि यह घटना कोई पहली नहीं है जब अपराधियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया है. इससे पहले मार्च 2025 में मुंगेर, अररिया और भागलपुर में भी पुलिसकर्मियों पर हमले हो चुके हैं, जिनमें दो ASI की जान चली गई थी और कई जवान घायल हुए थे. सरकार की ओर से कड़े कदमों का आश्वास दिया गया, लेकिन हालिया हमलों से साफ है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की सुरक्षा अब खुद एक गंभीर चुनौती बन गई है. इसे भी पढ़ें : रांची:">https://lagatar.in/ranchi-fire-breaks-out-on-third-floor-of-rospa-tower-fear-of-short-circuit/">रांची:

रोस्पा टॉवर के थर्ड फ्लोर पर लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका