इसमें पारस ने एनडीए को निशाने पर लिया. पारस ने कहा कि 2014 से लेकर आज तक मैं NDA गठबंधन में था. हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन की एक वफादार, ईमानदार सहयोगी थी. लेकिन जब लोकसभा चुनाव हुए तो बिना किसी कारण के, क्योंकि हमारी पार्टी दलितों की पार्टी है, एनडीए गठबंधन के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ अन्याय किया. कहा इसके बाद भी हमने लोकसभा चुनाव में एनडीए का साथ दिया. कहा कि 6-8 महीने बाद जब भी बिहार में एनडीए की बैठक हुई तो भाजपा या जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में हम 5 पांडव हैं. इसमें हमारी पार्टी का नाम कहीं नहीं लिया गया और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के साथ उन्हीं लोगों ने अन्याय किया.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/dPodbyWdc0">pic.twitter.com/dPodbyWdc0
| पटना: RLJP अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा, "2014 से लेकर आज तक मैं NDA गठबंधन में था, हमारी पार्टी NDA गठबंधन की एक वफादार, ईमानदार सहयोगी थी लेकिन जब लोकसभा चुनाव हुए तो बिना किसी कारण के, क्योंकि हमारी पार्टी दलितों की पार्टी है, NDA गठबंधन के लोगों ने हमारी पार्टी के साथ… pic.twitter.com/dPodbyWdc0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April">https://twitter.com/AHindinews/status/1911736160612757915?ref_src=twsrc%5Etfw">April
14, 2025
कहा कि ऐसे में हम बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर उतरने के लिए तैयार हैं. कहा कि अगर महागठबंधन के लोग हमें सही समय पर उचित सम्मान देते हैं तो हम भविष्य की राजनीति पर विचार करेंगे.पारस ने कहा कि उस परिवार (लालू परिवार) और उस पार्टी (राजद) से मेरे संबंध शुरुआत से अच्छे रहे हैं. सही समय का इंतजार करें. जब सही समय आएगा, हम सर्वसम्मति से निर्णय लेंगे. इसे भी पढ़ें – खड़गे">https://lagatar.in/kharge-targeted-pm-modis-speech-said-he-only-talks-does-not-follow-the-principles-of-baba-saheb/">खड़गे
ने पीएम मोदी के भाषण पर निशाना साधा, कहा, वे सिर्फ बातें करते हैं, बाबा साहब के सिद्धांतों को नहीं मानते