नीरजा सहाय डीएवी में 22 मई को एंट्रेंस टेस्ट

रांची। कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी पब्लिक स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा के विज्ञान संकाय में नामांकन के लिये छात्रों को एक और अवसर मिला है. उन विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका है जो विज्ञान संकाय में प्रवेश तो लेना चाहते हैं, किंतु उनके अंक अपेक्षित नहीं हैं. ऐसे विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से संस्थान में नामांकन करवा सकते हैं. 22 मई को सुबह 8 बजे से प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सीबीएसई के अलावा आईसीएसई और जैक बोर्ड से 10वीं पास करने वाले विद्यार्थी भी प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-lok-sabha-elections-61-90-voting-till-5-pm-60-26-voting-in-chatra-63-66-voting-in-hazaribagh-and-61-60-voting-in-koderma/">झारखंड

लोस चुनाव : शाम पांच बजे तक 61.90% मतदान, चतरा में 60.26%, हजारीबाग में 63.66% और कोडरमा में 61.60% वोटिंग
[wpse_comments_template]