डाक विभाग की लापरवाही से कर्मियों में बढ़ा कोरोना संक्रमण का खतरा

Ranchi: कोरोना संक्रमण के इस खतरनाक दौर में डाक विभाग की लापरवाही इसके कर्मचारियों पर कहर बरपा सकता है. डाक सेवा से जुड़े कर्मचारी बिना किसी साधन के ही अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं. चिट्ठी पत्री से लेकर पार्सल भेजने तक का कार्य सामान्य तरीके किया जा रहा है. विभाग की ओर से सैनिटाइजेशन और अन्य संसाधन तक उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जगह-जगह से आए चिट्ठी पत्री और पार्सल की बोलियों को डाक कर्मी खुले हाथों से ही निपटा रहे हैं. विभाग की इस लापरवाही से डाक कर्मियों में संक्रमण बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है.

डाक विभाग के सभी पोस्ट ऑफिस में पुरानी गाइडलाइन पर ही काम हो रहा है.  कार्यालयों में तो कर्मियों के चेहरे पर मास्क हैं और सामाजिक दूरी का पालन हो रहा है. लेकिन आरएमएस के डाकघर में बड़ी-बड़ी बोरियों से पार्सल और चिट्ठी छांटने तक का जोखिम भरा काम सामान्य तरीके से निपटाए जा रहे हैं.

रोटेशन ड्यूटी पर नहीं हो सका फैसला

आरएमएस के एक कर्मी ने बताया कि यहां फुल स्ट्रैंथ में कर्मचारी काम कर रहे हैं. यहां 75 कर्मी काम करते हैं. संक्रमण से बचने की यहां कोई व्यवस्था नहीं है. दो दिन पहले रोटेशन के आधार पर ड्यूटी बांटने की बात हुई थी. लेकिन इस पर भी अभी तक कुछ भी नहीं किया जा सका है. सभी कर्मी अपने पैसे से स्वयं सैनिटाइजर और अन्य व्यवस्थाओं की जुगाड़ कर रहे हैं. जहां पार्सल और चिट्ठी की बोरियों का गोदाम है उसे भी सैनिटाइज नहीं किया गया है. नई बोरियां आती हैं और पुरानी चली जाती हैं. इससे संक्रमण बढ़ सकता है.

यही हाल घर-घर तक चिट्ठी पहुंचाने वाले डाकिया का भी

झारखंड डाक परिमंडल के पीआरओ शमीम अख्तर ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यालय से कोई भी नया दिशा-निर्देश नहीं आया है. पुराने निर्देश पर ही कार्य हो रहे हैं. हम लोग जहां तक संभव है सावधानी बरत रहे हैं.

भयभीत डाक कर्मियों ने क्या कहा

आरएमएस ऑफिस से लेकर परिसर तक में कहीं भी कोरोना संक्रमण से बचने का उपाय नहीं किए जा रहे हैं. यहां के गोदाम का भी अब तक सैनिटाइजेशन नहीं किया गया है. अपनी व्यवस्था पर हम लोग ड्यूटी कर रहे हैं.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/ANI-768x1024.jpg"

alt="" class="wp-image-51296"/>

-अनिल ठाकुर कर्मी, आरएमएस