परिजनों ने किया हंगामा
Begusarai: बेगूसराय में शुक्रवार को अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आयी. कोरोना मरीज का शव रातभर एंबुलेंस में ही पड़ा रहा. इसे लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. बताया जाता है कि बखरी थाना क्षेत्र के सनातन साह का कोरोना पॉजिटिव होने के बाद दो दिनों से इंजीनियरिंग कॉलेज के आइसोलेशन सेंटर में इलाज चल रहा था.
गुरुवार की रात तबीयत बिगड़ने पर मरीज को एंबुलेंस से सदर अस्पताल लाया गया, जहां एंबुलेंस में ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि मरीज की मौत के बाद एंबुलेंस चालक ने अस्पताल प्रबंधक से शव को बखरी पहुंचाने की बात कही. वहीं अस्पताल प्रबंधक ने कहा कि शव वाहन नहीं है. इसलिए उसे एंबुलेंस में ही छोड़ दिया जाए. सुबह जब मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे तो एंबुलेंस में शव देखते हि बिफर गये. उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.
एक ही शव वाहन है
परिजनों का आरोप है कि ऐसे मामलों में प्रबंधन को जल्द ही व्यवस्था करनी चाहिए थी. यहां तक कि उन्हें सूचना भी नहीं दी गई. शव रात भर एंबुलेंस में ही पड़ा रहा. इस मामले पर अस्पताल अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि सदर अस्पताल में 4 मरीजों की मौत हुई थी. शव ढोने के लिए एक ही शव वाहन है. इसलिए परेशानी हो रही है.