परिवार संग हांगकांग वेकेशन पर नेहा धूपिया, मिट्टी में खेलते...

Lagatar desk : एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अपने  इंस्टाग्राम  पर हांगकांग वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.इन तस्वीरों में वह अपने पति अंगद बेदी और दोनों बच्चों के साथ छुट्टियों का आनंद लेते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही नेहा ने तस्वरों के साथ एक लंबा नोट भी लिखा. हांगकांग की सबसे अद्भुत पारिवारिक यात्रा,यह छुट्टी हमारे नन्हें-मुन्नों के साथ-साथ हमारे भीतर के बच्चे को गले लगाने के बारे में थी. उन मनमोहक नूडल कपों पर डूडल बनाने की कोशिश और हास्यास्पद रूप से असफल होने से लेकर `डिंग डिंग` ट्राम पर कूदने की खुशी तक-जहां हमारी छोटी मिस्सी ने भी पहिया लेने की कोशिश की थी
https://www.instagram.com/p/DJjUDFwN_gQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/DJjUDFwN_gQ/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

"> https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-5-20.jpg"

alt="" width="600" height="400" />     नेहा ने शेयर कीं शानदार तस्वीरें : पहली तस्वीर में नेहा अपने पति अंगद और बच्चों के साथ समुद्र किनारे रेत में खेलती नजर आ रही हैं. यह तस्वीर देखकर साफ पता चलता है कि पूरा परिवार छुट्टियों का भरपूर लुत्फ उठा रहा है दूसरी तस्वीर में हांगकांग का बेहद खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.तीसरी तस्वीर में नेहा अपने पति अंगद बेदी के साथ कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, चौथी तस्वीर में नेहा के दोनों बच्चे साथ में खेलते नजर आ रहे हैं, उन्होंने आगे लिखा, हमने समुद्र तट पर धूप और रेत का आनंद लिया, कुछ मजेदार वाटरस्पोर्ट्स किए और राजसी बिग बुद्धा में शांति पाईय दर्शनीय स्थल बस लुभावने थे. ओह, भोजन स्वादिष्ट रहा. सभी प्रकार के अविश्वसनीय हांगकांग के स्वादों और यहां तक कि मिशेलिन स्टार स्प्रेड को भी आजमाया. इन सबके ऊपर, हमने यहां पर मोनोपोली खेल भी खेला. एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने रियलिटी शो रोडीज के 13वें सीजन से 2016 में गैंग लीडर के रूप में अपना सफर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने रोडीज के 14, 15, 16 और 17 सीजन में भी गैंग लीडर के रूप में काम किया