निबंधन सेवा में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए नया दिशा-निर्देश जारी

Ranchi: राजस्व, निबंधन और भूमि सुधार विभाग ने निबंधन सेवा के अधिकारियों के लिए ऑनलाइन गोपनीय अभ्युक्ति जमा करने के निर्देश दिए हैं. यह कदम पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए उठाया गया है. क्या है दिशा निर्देश - वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए परफॉरमेंस मूल्यांकन प्रतिवेदन (पीएआर) जमा करना अनिवार्य है. - पीएआर ऑनलाइन जमा करना होगा, जिसके बाद एक प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा. - सभी निबंधन पदाधिकारियों का ग्रेडिंग किया जाएगा, जो उनके प्रमोशन और वृति उन्नयन पर प्रभाव डालेगा. ग्रेडिंग और मूल्यांकन - पीएआर पांच भागों में होगा, जिसमें कार्य निष्पादन, गुणों और क्षमता, और कार्यालय क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा. - ग्रेडिंग के आधार पर पदाधिकारियों को प्रतिकुल, अच्छा, बहुत अच्छा, या उत्कृष्ट माना जाएगा. समय सीमा और परिणाम - पीएआर जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल है, और इसके बाद समीक्षी पदाधिकारी और स्वीकरण पदाधिकारी अपनी अभ्युक्तियों को लिखेंगे. - समय पर पीएआर जमा नहीं करने वाले पदाधिकारियों के प्रमोशन और वृति उन्नयन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. निष्पक्षता और जवाबदेही भी तय - ग्रेडिंग देने वाले पदाधिकारियों से निष्पक्षता की उम्मीद की गई है, और उन्हें व्यर्थ की निंदा या आवांछित जानकारी नहीं देनी है. - प्रतिवेदक पदाधिकारी समय पर अपना कार्य नहीं करते हैं तो उन पर अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी. इसे भी पढ़ें- पहलगाम">https://lagatar.in/unsc-strongly-condemns-pahalgam-terrorist-attack-appeals-to-all-countries-for-cooperation/">पहलगाम

आतंकी हमले की UNSC ने की कड़ी निंदा, सभी देशों से सहयोग की अपील