झारखंड में आयुष्मान भारत योजना की नई बीमा अवधि शुरू, 66 लाख से अधिक परिवारों को मिलेगा लाभ

Ranchi: झारखंड राज्य में आयुष्मान भारत योजना की नई बीमा अवधि शुरू हो गई है. इस योजना के तहत, राज्य के 66 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा. योजना के तहत, सूचीबद्ध निजी और सरकारी अस्पतालों में निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी. इसे भी पढ़ें -पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-reaches-marseille-with-emmanuel-macron-pays-tribute-to-freedom-fighter-savarkar/">पीएम

मोदी इमैनुएल मैक्रों के साथ मार्सिले पहुंचे, स्वतंत्रता सेनानी सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

क्या है योजना की खासियत

- नई बीमा अवधि में 534 नए पैकेज शामिल किए गए हैं. - पुराने पैकेजों के रेट रिवाइज किए गए हैं. - उच्च अंत प्रक्रियाएं, उच्च अंत दवा, और उच्च अंत निदान की प्रक्रियाएं शामिल की गई हैं. - टीएमएस 2.0 वर्जन को लागू किया गया है, जिससे अस्पतालों को काम करने में सुविधा होगी. इसे भी पढ़ें -फरार">https://lagatar.in/absconding-aap-mla-amanatullah-khan-wrote-a-letter-to-delhi-police-commissioner-i-havent-run-away-anywhere/">फरार

विधायक अमानतउल्ला खान ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा! मैं कहीं भागा नहीं हूं…