झारखंड के स्कूलों में नया सिलेबस अगले साल से

Ranchi: झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का तरीका बदला जायेगा. वर्ष 2026 से नया पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी की जा रही है. पढ़ाई के तरीके को बदलने का उद्देश्य बच्चों में सीखने की क्षमता को बढ़ाना है. बच्चों को झारखंड के गौरवशाली इतिहास और संस्कृति से जोड़ने के लिए इससे संबंधित जानकारी भी दी जायेगी.  सरकार जो नया पाठ्यक्रम लागू करने जा रही है, उसमें झारखंड के इतिहास, संस्कृति और महापुरुषों के बारे में जानकारी होगी. इसमें गुरुजी शिबू सोरेन की जीवनी, उनके आंदोलनों और योगदान को शामिल किया जाएगा. इसके अलावा, राज्य के प्रसिद्ध खिलाड़ियों जैसे महेंद्र सिंह धौनी का भी एक चैप्टर होगा.
  • 2026 में कक्षा एक से 4 तक का बदलेगा सिलेबस.
  • 2027 से कक्षा 5 से 8 तक का सिलेबस बदला जायेगा.
  • नए सिलेबस में झारखंड के इतिहास, संस्कृति और महापुरुषों को प्रमुखता.
  • बुनियादी साक्षरता, समझ और सीखने की कला को विशेष महत्व.
सरकार चाहती है कि झारखंड के बच्चे बुनियादी साक्षरता, समझ और सीखने की कला को अलग तरीके से जाने-समझें. इन सबके मद्देनजर सिलेबस को फिर से तैयार किया जा रहा है. झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद सिलेबस को तैयार कर रही है.  इसके साथ ही सरकार कुछ ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिसमें राज्य के सभी छात्रों को एक साथ किताबें मुहैया करायी जा सकी. सरकार की योजना हर साल हर हाल में अप्रैल माह में बच्चों तक किताब पहुंचाने की है.