ने कहा: मजिस्ट्रेट को पुलिस रिपोर्ट के आधार पर शुरू किए गए मामले में दोबारा जांच का निर्देश देने की शक्ति नहीं इसमें उपस्थित राशन डीलरों में फ़ूलकान्त झा के साथ अधीर मंडल, सुशील कुमार, मनबोध शर्मा, शीतल प्रसाद, राधेश्याम सोनार, अजित कुमार, प्रदीप कुमार मंडल, अवधेश कुमार गुप्ता, बद्री नारायण प्रसाद, जितेन्द्र गोराई, पुष्पा सिंह, विद्यासागर पासवान, जितेन्द्र दास, अशोक गुप्ता, बिनोद राम, प्रगति स्वयं सहायता समूह, हरि मंदिर, मां दुर्गा समिति शोभापुर, हरभजन सिंह, गृह लक्ष्मी महिला समिति, युवा महिला समिति, आदिवासी महिला समिति, धीरेन्द्र सिंह आदि राशन डीलर मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-sacrifice-of-kharsawan-martyrs-is-still-a-source-of-inspiration-for-us-governor/">आदित्यपुर
: खरसावां शहीदों का बलिदान हमारे लिए आज भी प्रेरणास्रोत : राज्यपाल
आदित्यपुर : शहीद बंता पूर्ति को स्थानीय ग्रामीणों ने दी श्रद्धांजलि
- खरसांवा में 12 वर्ष की उम्र में हुए थे शहीद
alt="" width="600" height="400" /> Adityapur (Sanjeev Mehta) : बंतानगर बस्ती विकास समिति के द्वारा खरसावां गोलीकांड के वीर शहीद बंता पुर्ति का शहादत दिवस सोमवार को मनाया गया. बता दें कि शहीद बंता पूर्ति 1 जनवरी 1948 को खरसावां गोलीकांड में महज 12 साल की उम्र में वर्तमान ओड़ीसा सरकार के द्वारा किये गए गोलीचालन में शहीद हो गए थे, उनकी ही याद में यहां बन्तानगर बस्ती बसाई गई है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-sacrifice-of-kharsawan-martyrs-is-still-a-source-of-inspiration-for-us-governor/">आदित्यपुर
: खरसावां शहीदों का बलिदान हमारे लिए आज भी प्रेरणास्रोत : राज्यपाल आज शहादत दिवस के मौके पर मुख्य रूप से कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पिंटू लामा, मोटु बोदरा, विशाल बाबु प्रधान, संजय लामा, विश्वकर्मा तीयु, मिथुन देवगम, महेश्वर गोराई का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अवसर पर अभिवाहक स्वरूप लोकनाथ बोदरा मौजूद रहे. मंच संचालन बिट्टू ऊर्फ सत्य प्रकाश राय ने किया. मौके पर पूर्व पार्षद संदिप साहु, अनोज पांडे, समाजसेवी शनि कुमार, चंदन शर्मा, रवि कुमार एवं अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे. [wpse_comments_template]