एनआईए जांच में आया सामने,  कोल्हान में नक्सली घटनाओं की साजिश, लेवी वसूली में शामिल था राजेश देवगम

Ranchi/Chaibasa : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ अपनी जांच में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है. एनआईए की जांच से पता चला है कि नक्सली समर्थक राजेश देवगम कोल्हान क्षेत्र में नक्सली घटनाओं को अंजाम देने के लिए बैठकों का आयोजन कर रहा था. इसके साथ ही वह ठेकेदारों और व्यापारियों से लेवी करने में भी सक्रिय रूप से शामिल था.

 

राजेश देवगम को चाईबासा पुलिस ने 24 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद एनआईए ने इस मामले को अपने हाथ में ले लिया और आरसी 02/2024 के तहत एक नया मामला दर्ज किया. यह मूल रूप से चाईबासा पुलिस द्वारा पांच व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया मामला था.

 

इसका संबंध एक करोड़ के इनामी नक्सली मिसिर बेसरा से था. इस मामले में एनआईए ने राजेश देवगम के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. उस पर नक्सलियों के हथियार संभालने, लेवी एकत्र करने और नक्सली संगठन के कैडरों को शरण देने जैसे गंभीर आरोप लगाये गये हैं.