एनआईए कोर्ट ने 30 अप्रैल गुरुवार को तहव्वुर राणा के वॉयस और हैंडराइटिंग सैंपल लेने की अनुमति दी थी. हालांकि राणा के वकील ने इसका विरोध किया था. कहा था कि इसकी कोई जरूरत नहीं है. लेकिन एनआईए ने अदालत से कहा कि राणा की पुरानी फोन कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर उनकी आवाज को वैज्ञानिक रूप से सत्यापित करना आवश्यक है. एनआईए कोर्ट ने इस दलील को मान लिया और सैंपल लेने की अनुमति पर मुहर लगा दी. जान लें कि तहव्वुर राणा 10 मई तक एनआईए की हिरासत में हैं. जानकारों का कहना है कि इसके बाद उनकी हिरासत बढ़ना मुश्किल हो सकता है. इससे पहले जांच एजेंसी को सभी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी कर लेनी होंगी. खबर है कि 10 मई को राणा को तिहाड़ जेल की उच्च सुरक्षा वाली सेल में स्थानांतरित किया जा सकता है. इसे भी पढ़ें ; पूर्वोत्तर">https://lagatar.in/bangladesh-shrugged-off-the-threat-of-occupation-of-northeastern-states/">पूर्वोत्तरVIDEO | Delhi: 26/11 Mumbai terror attacks accused Tahawwur Rana brought to Patiala House Court to record his handwriting and collect samples. (Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)">https://t.co/n147TvqRQz">https://t.co/n147TvqRQz)
">https://t.co/1Y3J4Smb1Q">pic.twitter.com/1Y3J4Smb1Q
pic.twitter.com/1Y3J4Smb1Q
— Press Trust of India (@PTI_News) May">https://twitter.com/PTI_News/status/1918598622406439335?ref_src=twsrc%5Etfw">May
3, 2025
राज्यों पर कब्जे की धमकी से बांग्लादेश ने पल्ला झाड़ा