Ranchi: चतरा के टंडवा स्थित मगध आम्रपाली कोयला परियोजना से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार टीएसपीसी के जोनल कमांडर रवींद्र गंझू उर्फ आक्रमण जी से एनआईए चार दिनों तक पूछताछ करेगी. शनिवार को रांची एनआईए के विशेष न्यायाधीश की अदालत ने एनआईए की ओर से दायर रिमांड के आवेदन पर यह आदेश दिया है. एनआईए की ओर से 10 दिनों की रिमांड मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने चार दिनों की रिमांड की मंजूरी दी है. एनआईए ने टंडवा थाने में वर्ष 2016 में दर्ज प्राथमिकी को वर्ष 2018 में टेक ओवर किया था. इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जा चुकी है. इसे भी पढ़ें -रातू">https://lagatar.in/ambulance-service-started-on-ratu-road-corridor-now-patients-are-reaching-hospital-without-getting-stuck-in-traffic-jam/">रातू
रोड कोरिडोर पर एम्बुलेंस सेवा शुरू, अब जाम में फंसे बिना अस्पताल पहुंच रहे मरीज