Bigg Boss OTT में निक्की और रुबीना ने लगाया हॉटनेस का तड़का, दो कंटेस्टेंट हुए घर से बेघर

LagatarDesk :    बिग बॉस ओटीटी छोटे पर्दे पर सबसे विवादित रियलिटी शो  है. इस सीजन भी कंटेस्टेंट ने अपनी सारी हदें पार कर दी. मेकर्स भी शो वो सारे सीन दिखाना शुरू कर दिया, जिन्हें टीवी पर सेंसर कर दिया जाता था. शो के शुरुआत से ही सभी कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा देखने को मिल रहा है. साथ ही कई कंटेस्टेंट एक-दूसरे के करीब आये हैं.

सरप्राइज भरा रहा ‘संडे का वार’

‘संडे का वार’ में काफी सरप्राइज भरा रहा. बिग बॉस ओटीटी वीकेंड एपिसोड में स्पेशल गेस्ट घर में आये थे. शो में निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक ने हॉटनेस का तड़का लगाया. कंटेस्टेंट ने खूब मस्ती भी की. पिंक कलर के आउटफिट में निक्की तंबोली बहुत ही खूबसूरत लग रही थी.  रुबीना का अंदाज भी काफी बदला-बदला दिखा. व्हाइट लूज शर्ट और ब्लू जींस में रुबीना दिलैक काफी शानदार लग रही थी.  उनका न्यू हेयरस्टाइल काफी डिफरेंट लुक दे रहा था.
https://www.instagram.com/p/CTcp2zJIAIv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTcp2zJIAIv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Voot Select (@vootselect)

मिलिंद और अक्षरा हुए घर से बेघर

वीकेंड एपिसोड के लास्ट में बिग बॉस से एक नहीं दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गये. शो के होस्ट करण जौहर ने पहले ही कहा था कि इस हफ्ते घर से दो एलिमिनेशन होंगे. आपको बता दें मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह को एविक्ट किया गया.
https://www.instagram.com/p/CTcp2zJIAIv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CTcp2zJIAIv/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Voot Select (@vootselect)

इस हफ्ते भी दिव्या हुई सेफ

आपको बता दें कि एलिमिनेशन के लिए दिव्या अग्रवाल को नॉमिनेट किया गया था. लेकिन इस बार भी वो सेफ हो गयी. जीशान खान के जाने के बाद शो में उनका कोई  कनेक्शन नहीं है. शो के शुरुआत से अबतक उर्फी जावेद, रिद्धिमा पंडित, करण नाथ और जीशान खान एलिमिनेट हो चुके हैं.

जनता ने कंटेस्टेंट से पूछा सवाल, अक्षरा को बनाया निशाना  

वीकेंड के वार में आम जनता ने घर के कंटेस्टेंट से डायरेक्ट सवाल पूछे. जनता ने अक्षरा सिंह को अपना निशाना बनाया. उन लोगों ने अक्षरा से लगातार">https://lagatar.in/">लगातार

तीन सवाल पूछे. करण ने अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल को खूब फटकार लगाई. अक्षरा और दिव्या ने नेहा की बॉडी को लेकर कुछ कमेंट किया था. दूसरी ओर नेहा और अक्षरा के बीच प्रतीक को लेकर लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. पिछले हफ्ते दोनों के बीच काफी टकराव देखने को मिला. [wpse_comments_template]