Patna : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को पटना पहुंचीं. यहां होटल ताज में आयोजित आरआरबी की समीक्षा बैठक में भाग ले रही हैं. बैठक के बाद वह दरभंगा के लिए रवाना होंगी और वहां कई कार्यक्रम में शामिल होंगी. दरभंगा में वह क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम में 45 हजार लोगों के बीच 1300 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण करेंगी. उनका उद्यमिता विकास प्रोत्साहन योजना के तहत उद्यमी कृषि और वाहन ऋण का वितरण करने का भी कार्यक्रम है. इसके बाद वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगी. इसके बाद वे मधुबनी के अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट में रात्रि विश्राम करेंगी.
https://twitter.com/PTI_News/status/1862362515898081335 सीतरमण शनिवार को झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रमों में लेंगी हिस्सा
निर्मला सीतारमण अगले दिन शनिवार को झंझारपुर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी. वहां वे ललित कर्पूरी स्टेडियम में रोजगारोन्मुख ऋण वितरित करेंगी. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर, डॉ. धर्मशीला गुप्ता, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मधुबनी सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव, समस्तीपुर सांसद शांभवी चौधरी के मौजूद रहने की संभावना है.
बिहार के विकास के लिए मोदी कर रहे बहुत काम : डॉ. दिलीप जायसवाल
पटना एयरपोर्ट पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने केंद्रीय वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण का स्वागत किया. मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के विकास के लिए बहुत काम कर रहे हैं. इसी सिलसिले में दरभंगा में रोजगार के लिए वित्तीय सहायता देने को खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बिहार आयी हैं. उन्होंने कहा कि दरभंगा के अलावा पटना और झंझारपुर में भी उनका कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार रोजगार को बढ़ाने के लिए कई तरह की योजनाएं धरातल पर उतार रही है.
https://twitter.com/nsitharamanoffc/status/1862371402739064874