पुलिस को करना पड़ा विरोध का सामना
घटना से आहत ग्रामीण पुलिस तथा प्रशासन के सामने विरोध करते नजर आए, क्योंकि मामला धर्म और आस्था से जुड़ा था. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने समय रहते हालात को नियंत्रित कर लिया, जिससे विधि व्यवस्था की कोई समस्या नहीं हुई. सूचना मिलते ही निरसा भाजपा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता भी पहुंची और घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने पुलिस से जल्द चोरों को पकड़ने की अपील भी की.तीन मूर्तियां बरामद, कराया शुद्धीकरण
[caption id="attachment_216068" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="167" /> मंदिर और बरामद मूर्ति का शुद्धीकरण कराते पंडित[/caption] ग्रामीणों ने बताया कि बीती देर रात चोरों ने वर्षों पुरानी धर्मराज मंदिर में रखी 4 मूर्तियों की चोरी कर ली. परंतु सुबह गांव के निकट तालाब के किनारे 3 मिट्टी की खंडित मूर्तियां बरामद हो गईं. अष्टधातु की एक मूर्ति नहीं मिली. उसे चोर लेकर चले गए. ग्रामीणों ने खंडित मूर्ति की विशेष रूप से पूजा अर्चना कर मंदिर का शुद्धीकरण कराया और पुलिस से जल्द से जल्द चोरी गई मूर्ति को बरामद करने की अपील की. यह भी पढ़ें : निरसा">https://lagatar.in/nirsa-testing-facility-missing-at-kumardhubi-station-on-west-bengal-border/">निरसा
: पश्चिम बंगाल सीमा पर कुमारधुबी स्टेशन में जांच सुविधा नदारद [wpse_comments_template]