नितिन गडकरी ने संसद में दावा भी किया और वादा भी, कहा, पैसे की कमी नहीं, दो साल में बना देंगे अमेरिका जैसी सड़कें

NewDelhi : राज्यसभा में आज गुरुवार को संसद में प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि महज 2 साल में देश की सड़कें अमेरिका की सड़कों की जैसी हो जायेगी. इस क्रम में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमारे पास फंड की कोई कमी नहीं है. नितिन गडकरी ने वादा किया कि भारत का बुनियादी ढांचा 2024 तक संयुक्त राज्य अमेरिका जितना अच्छा हो जायेगा. उन्होंने दावा किया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पास धन की कोई कमी नहीं है. प्राधिकरण आर्थिक रूप से बेहद मजबूत है. गडकरी ने कहा कि मैं वादा करता हूं, कि 2024 से पहले नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, भारत की सड़कों का ढांचा वैसा ही होगा, जैसा अमेरिका में है. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/delhi-jharkhand-rahul-called-the-rss-a-traitor-in-gestures-then-godda-mp-nishikant-dubey-called-the-gandhi-family-anti-national/">राहुल

ने आरएसएस को इशारों में देशद्रोही कहा, तो गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने गांधी परिवार को ही देशद्रोही करार दे दिया

26 ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाने की है योजना 

नितिन गडकरी के अनुसार सरकार अगले तीन वर्षों में देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस-वे (Green ExpressWay) बनाने की योजना बना रही है. केंद्रीय मंत्री के अनुसार ग्रीन एक्सप्रेस-वे तैयार होने के बाद महज दो घंटे में दिल्ली से देहरादून, हरिद्वार या जयपुर की यात्रा की जा सकती है. गडकरी ने इन यात्राओं के दौरान लगने वाले अनुमानित समय की जानकारी भी साझा की. इसे भी पढ़ें : महाराष्ट्र">https://lagatar.in/maharashtra-crisis-supreme-court-tells-election-commission-dont-take-any-decision-on-shinde-factions-application-yet-relief-to-uddhav-thackeray/">महाराष्ट्र

संकट : सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा, अभी शिंदे गुट की अर्जी पर कोई फैसला न करें, उद्धव ठाकरे को राहत

नितिन गडकरी ने कहा, 40 मिनट में मेरठ से दिल्ली का सफर

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेस-वेसे दिल्ली से चंडीगढ़ सिर्फ 2.5 घंटे में, दिल्ली से अमृतसर 4 घंटे में, दिल्ली से कटरा 6 घंटे में, दिल्ली से श्रीनगर 8 घंटे में और दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है. साथ ही चेन्नई से बेंगलुरु की दूरी भी दो घंटे में तय की जा सकेगी. उन्होंने उदाहरण दिया कि पहले मेरठ से दिल्ली जाने में पहले 4.5 घंटे लगते थे, लेकिन अब 40 मिनट में ही लोग यह सफर तय कर लेते हैं.

हर साल 5 लाख किमी सड़कें तैयार करने की क्षमता

राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों के जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि देश में सड़कों का विस्तार लगातार हो रहा है. इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के पास पैसे की कोई भी किल्लत नहीं है. प्राधिकरण आर्थिक रूप से पूरी तरह मजबूत है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एनएचएआई हर साल लगभग 5 लाख किलोमीटर सड़कें तैयार कर सकता है. wpse_comments_template]