नितिन गडकरी ने की घोषणा, रांची में बनेगा आउटर रिंग रोड,  डीपीआर बनाने का दिया आदेश

 Ranchi :  केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने आज 4.18 किलोमीटर लंबे रातू रोड एलिवेडटेड कॉरिडोर का उद्घाटन किया. इसका प्रोजेक्ट कॉस्ट 558 करोड़ रुपए है. उद्घाटन समारोह में नितिन गड़करी ने कहा कि बहुत दिन पहले जब मैं रांची आया था तो सीपी सिंह ने रातू रोड के बारे में बताया था.

 

सीपी सिंह ने कहा था कि इसमें फ्लाइओवर बनाने की आवश्यकता है. इसके बाद संजय सेठ लगातार इस काम के लिए पीछा करते रहे. गड़करी ने कहा कि एलिवेटेड कॉरिडोर के हर पिलर पर सोहराय पेंटिंग होगी. इसके लिए प्रस्ताव बनाकर भेजें. 

 

गड़करी ने  दूसरी महत्वपूर्ण घोषणा की कि रांची में  आउटर रिंग रोड बनेगा. इसका चार पैकेज में निर्माण किया जा रहा है. एक एनएचएआई कर रहा है, जबकि तीन राज्य सरकार के हैं.  इस पर 6000 करोड़ रुपया खर्च होगा. इसका डीपीआर बनाने का आदेश दे दिया है.

 

 गड़करी ने तीन महत्वपूर्ण घोषणा की कि नागपुर की तर्ज पर रांची में भी फ्लैश चार्ज इलेक्ट्रिक बस का संचालन किया जाएगा. यह 135 सीटर बस है इसमें डीजल की तुलना में 30% कम किराया लगता है. दूसरे प्रोजेक्ट के रूप में इसे रांची में शुरू किया जाएगा.

 

दिसंबर तक लॉजिस्टक कॉस्ट घटकर नौ फीसदी हो जाएगा

 

 नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सात वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किए गये हैं.  लॉजिस्टिक कास्ट 16% से घटकर 10% हो गया है.  दिसंबर से पहले लॉजिस्टिक कास्ट घटकर 9% हो जाएगा. उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी का उदाहरण देते हुए कहा कि कैनेडी ने कहा था कि रास्ते अच्छे हुए तब अमेरिका धनवान हुआ.

 

गडकरी ने कहा कि 2 साल के अंदर देश में राष्ट्रीय राजमार्ग का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका के बराबर हो जाएगा.  ग्रीन एक्सप्रेस हाईवे बनाए जा रहे हैं. दिल्ली से जयपुर दो घंटा,मैसूर से बेंगलुरु एक घंटा मेरठ से दिल्ली 45 मिनट, दिल्ली से अमृतसर 4:30 घंटा, घंटा दिल्ली से कटरा 6 घंटा मुंबई से दिल्ली के सफर में अब 12 घंटा का समय लगेगा.

 

झारखंड में एक लाख करोड़ खर्च कर बनाए जा रहे हैं कॉरिडोर

 

 नितिन गडकरी ने कहा कि झारखंड में एक लाख करोड रुपए खर्च कर कॉरिडोर बनाया जा रहा है. रांची से पटना के लिए 10 हजार करोड रुपए खर्च कर सड़क बनाया जा रहा है. इसका 88 फ़ीसदी काम पूरा हो गया है. दिसंबर 2027 में काम पूरा हो जाएगा. अब रांची से पटना जाने में सिर्फ 5 घंटा का समय लगेगा. रांची वाराणसी कॉरिडोर जनवरी 2028 में पूरा हो जाएगा.

 

रांची से बनारस जाने में 4:30 घंटा का समय लगेगा. रायपुर से धनबाद फोरलेन कॉरिडोर बनाया जा रहा है इसकी कुल लंबाई 626 किलोमीटर है. इसका प्रोजेक्ट कॉस्ट 18000 करोड़ रूपया है 77 फ़ीसदी कम पूरा हो गया है जनवरी 2028 में पूरा हो जाएगा.

 

रांची के लिए 40 साल से रातू रोड का सपना था फ्लाईओवर. 

 

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने नितिन गड़करी के कार्य़ों की सराहना करते हुए कहा कि शेरशाह सूरी के नाम को सदा सदा के लिए मिट्टी में मिला दिया गया हा. रांची के लिए 40 साल से रातू रोड का सपना था फ्लाईओवर.  लोगों को जाम से जूझना पड़ता था. आज वो सपना पूरा हो गया. उन्होंने नितिन गडकरी से आउटर रिंग रोड, एलिवेटेड कॉरिडोर पर के पिलर पर सोहराय पेंटिंग, रांची अनगड़ा सिल्ली मुरी सड़क को फोरलेन करने के साथ रांची में इलेक्ट्रिक बस के संचालन की मांग की.

 

नितिन गडकरी की घोषणाएं

 

- आउटर रिंग रोड: ₹6000 करोड़ की लागत से बनेगा आउटर रिंग रोड

- रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर: सभी पिलर पर सोहराई पेंटिंग को तत्क्षण स्वीकृति

- रांची-सिल्ली-मुरी राष्ट्रीय राजमार्ग: गति शक्ति के तहत इसके निर्माण की संभावना तलाशेंगे

- ई बस परिचालन: नागपुर की तर्ज पर रांची और जमशेदपुर में ई बस के परिचालन का ट्रायल करवाया जाएगा

- केंद्रीय सड़क फंड: ₹5000 + ₹500 करोड़ रुपए CRF के लिए मंजूरी

- एकचारी से मेहगामा खंड: 4-Lane निर्माण ₹1300 करोड़ की लागत से

- कोडरमा-मेघातारी खंड: 4-Lane निर्माण को मंजूरी, लागत - ₹900 करोड़

- पाकुड़ शहर में बाइपास: ₹450 करोड़ की लागत से 20 किमी लंबा बाइपास निर्माण

- हंटरगंज में बाईपास निर्माण: ₹150 करोड़ की लागत से 7 किमी लंबा होगा यह बाइपास

 

ये रहे मौजूद

 

कार्यक्रम में  रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, केन्द्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,  भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,  पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास,  भू-राजस्व मंत्री दीपक बिरुआ, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, प्रदीप वर्मा, ,दीपक प्रकाश, महुआ माझी सहित लोकसभा सांसद ढूलू महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी रागिनी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल , विधायक सीपी सिंह सहित अन्य मौजूद थे.