के ITI से 6693 को हुआ जॉब ऑफर, 3900 ने किया ज्वाइन
झारखंड में 15 हाइवे प्रोजेक्ट काम प्रभावित
झारखंड में 15 हाइवे प्रोजेक्ट का काम फॉरेस्ट क्लीयरेंस के कारण प्रभावित हो रहा है. इस सभी परियोजनाओं की लागत 21 हजार 690 करोड़ है. 588 किलोमीटर लंबी सड़क के 172 किलोमीटर लंबाई में फॉरेस्ट क्लीयरेंस का पेंच फंसा हुआ है. कुड़ू से उदयपुरा(लातेहा), उदयपुरा से भोगू सेक्शन(लातेहार), भोगू से शंखा (पलामू) और बासुकीनाथ से देवघर( देवघर) के बीच फॉरेस्ट क्लीयरेंस का पेंच फंसा हुआ है. वहीं वाराणसी कोलकाता एक्सप्रोस वे के तहत चतरा बाईपास(चतरा), देवरिया से दोनोरेशान(चतरा-हजारीबाग), दोनोरेशान से बोंगाबार पैकेज( हजारीबाग-रामगढ़). बोंगाबार से लेपो पैकेज( रामगढ़-बोकारो), लेपो से कमलापुर पैकेज( बोकारो) में फॉरेस्ट क्लीयरेंस का पेंच फंसा है. वहीं नई सड़क परियोजना के तहत देवघर बाईपास, गुमला बाईपास, केरेटया से क्योंदपानी, क्योंदपानी से लतरा और लतरा से सीठियो के बीच फॉरेस्ट क्लीयरेंस का पेंच फंसा हुआ है. इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-rs-13-lakh-looted-from-a-person-who-came-to-deposit-money-in-the-bank-in-pandara-one-shot/">रांची:पंडरा में बैंक में पैसा जमा करने आए व्यक्ति से 13 लाख की लूट, एक को मारी गोली [wpse_comments_template]