नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल किया, विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया

Patna :  सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गयी है. नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है. नीतीश कुमार के पक्ष में 129 वोट पड़े हैं. वहीं विपक्ष में शून्य वोट पड़े. विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

नीतीश ने कहा- जब पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है तो पुरानी जगह पर आ गया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अपनी सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले विधानसभा को संबोधित किया. NDA के फ्लोर टेस्ट पर नीतीश कुमार ने कहा कि जब कांग्रेस और RJD साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की. मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ?. कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था. हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए. हमें बाद में पता चला कि तेजस्वी यादव के पिता भी कांग्रेस के साथ हैं. तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह (NDA) पर आ गया, जहां मैं बहुत पहले था.

राजद ने भ्रष्ट तौर-तरीके अपनाये. सबकी जांच शुरू की जायेगी

नीतीश कुमार ने विधानसभा में पेश विश्वास प्रस्ताव पर जवाब देते हुए आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के शासनकाल के दौरान बिहार में कई सांप्रदायिक दंगे हुए. इनके कार्यकाल में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं थी. आगे कहा कि बिहार में अपने शासन के दौरान राजद ने भ्रष्ट तौर-तरीके अपनाये. सबकी जांच शुरू की जायेगी. कहा कि  अभी भी आपने एक ही जगह सबको रखा था. कहां से पैसा आया, हम सब जांच करवायेंगे. और याद रखियेगा, आप लोगों की पार्टी ठीक नहीं कर रही है, गौर कर लीजियेगा.   [wpse_comments_template]