में फाइजर की कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद 13 लोगों की मौत, मरने वाले 80 साल के ऊपर के
पत्रकारों के पास हो जानकारी तो पुलिस को दें - नीतीश कुमार
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से कहा कि यदि इस केस से संबंधित कोई भी जानकारी पुलिस को मिलती है. तो उन्हें इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए. इससे आगे नीतीश ने लालू राज की बात पत्रकारों को याद दिलायी. कहा कि पत्राकारों को यह भी बताना चाहिए कि बिहार में 2005 के पहले कैसे हालात थे? प्रदेश में कैसे और कितने अपराध होते थे. तो क्या आज वही स्थिती है. आज के समय में अपराध के मामले में बिहार 23वीं नंबर पर है. इससे आगे कहा कि कहीं भी किसी की हत्या हो जाना दुखद है. इसकी जांच हो रही है और अपराधियों के पकड़े जाने पर स्पीडी ट्रायल कराया जाएगा. कहा कि डीजीपी ने मुझे आश्वस्त किया है कि इस केस की पूरी जांच की जा रही है. साथ ही इस बात का भी खुलासा होना चाहिए कि हत्या के पीछे वजह क्या है. इससे आगे नीतीश कुमार ने पत्रकारों से सवाल किया कि, मैं आपसे पूछता हूं कि पति-पत्नी के राज जैसे अपराध हुआ, उसे मीडिया ने हाईलाइट क्यों नहीं करती है. कानून व्यवस्था को लेकर सीएम और पत्रकारों के बीच बहस हुई. सीएम ने कहा कि आपसभी को कोई भी जानकारी मिले तो डीजीपी को इत्तला करें. जिसपर पत्रकारों ने कहा कि डीजीपी साहब तो फोन ही नहीं उठाते हैं. जिससे नीतीश बाबू ने तुरंत डीजीपी को फोन लगा दिया. इसे भी पढ़ें - बेरोजगार">https://lagatar.in/unemployed-looking-for-a-job-if-there-is-hope-from-government-then-read-this-article/18029/">बेरोजगारहैं, नौकरी की तलाश में हैं, सरकार से उम्मीद भी है, तो इस लेख को पढ़ें