सीएम नीतीश ने मुंगेर में 440 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

Munger: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को प्रगति यात्रा के चौथे चरण में मुंगेर के तारापुर पहुंचे. यहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया. यहां सीएम रणगांव में धोवाई पंचायत का भ्रमण किये और लोगों से मिले. नीतीश ने रणगांव स्थित मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गये स्टालों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने 440 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. यहां 162 योजनाओं से संबंधित शिलापट्ट लगाए गए थे. यहां सीएम ने 100 बेड वाले नये सदर अस्पताल भवन का उद्घाटन किया. उसके बाद सीएम एचडब्लूयूसी और जीविका के पुस्तकालय, मध्य विद्यालय रणगांव का निरीक्षण किया और बंशीपुर स्थित रिंग रोड का उद्घाटन किया. यहां पर सीएम किला परिसर स्थित राजा-रानी तालाब का उद्घाटन भी करेंगे. इस तालाब का सौंदर्यीकरण 6 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से किया गया है. तालाब के किनारे रंगीन बोट और रंग-बिरंगी लाइटों से सजावट की गई है. इसका लोगों को बेसब्री से इंतजार था. यहां तालाब में फव्वारा और थ्रीडी पेंटिंग की भी व्यवस्था की गई. इस अवसर पर सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, ब्रजेश सिंह मुख्य सचिव, डीजीपी और तारापुर एमपी अरुण भारती, तारापुर विधायक राजीव सिंह मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-assembly-elections-fake-voting-in-burqa-in-seelampur-and-jangpura-allegations-and-counter-allegations-of-distribution-of-money/">दिल्ली

विस चुनाव : सीलमपुर और जंगपुरा में बुर्के में फर्जी वोटिंग, पैसे बांटने के आरोप-प्रत्यारोप, बवाल
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3