नॉर्थ इंडियन रेलवे ने पैरामेडिकल स्टाफ के पदों पर निकाली वैकेंसी, 30 अप्रैल लास्ट डेट

LagatarDesk : नॉर्थ इंडियन रेलवे ने नॉर्थ रेलवे डिवीजन के अस्पताल फिरोजपुर में कांट्रैक्ट आधार पर वैकेंसी निकाली है. नॉर्थ इंडियन रेलवे ने स्टाफ नर्सिंग, फार्मासिस्ट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑपरेशन थियेटर अटेंडेंट, एक्स-रे टेक्नीशियन/ रेडियोग्राफर, लैब समेत कुल 80 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नॉर्थ इंडियन रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट  nr.indrindrailways.gov.in">http://nr.indrindrailways.gov.in">nr.indrindrailways.gov.in

पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन देने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2021 है. उम्मीदवार इस दिये गये लिंक  nr.indrindrailways.gov.in">http://nr.indrindrailways.gov.in">nr.indrindrailways.gov.in

पर क्लिक कर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल

पदों के नामपदों की संख्या
स्टाफ नर्सिंग22
असिस्‍टेंट नर्सिंग सुपरवाइजर3
फार्मासिस्ट III3
सेनिटेशन सुपरवाइजर  3
डाटा  इंट्री ऑपरेटर फॉर क्लेरिकल वर्क1
ऑपरेशन थिएटर अटेंडेंट 15
X-Ray Tech./ राडियोग्राफर 2
हॉस्पिटल अटेंडेंट7
सफाईवाला (HKA)7
सेनिटेशन स्टाफ15
Lab Tech2
कुल पदों की  संख्या80

सैलरी डिटेल

पदों के नामसैलरी प्रतिमाह
स्टाफ नर्सिंग44,900
असिस्‍टेंट नर्सिंग सुपरवाइजर44,900
फर्मासिस्ट III29,200
सेनिटेशन सुपरवाइजर18,000
डाटा  इंट्री ऑपरेटर फॉर क्लेरिकल वर्क19,900
ऑपरेशन थिएटर अटेंडेंट19,900
X-Ray Tech./ Radiographer29,200
Lab. Tech25,500
हॉस्पिटल अटेंडेंट18,000
सफाई वाला (HKA)18,000
सेनिटेशन स्टाफ18,000

आयु सीमा

कैंडिडेट की आयु 20 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा.

आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नॉर्थ इंडियन रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें. इंटरव्यू की सूचना उम्मीदवारों को रजिस्ट्रर मोबाइल नंबर पर दी जायेगी.