असम समेत पूर्वोत्तर भारत भूकंप से हिला, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 रही

CM सोनोवाल ने भूकंप को सेकर ट्वीट किया, कहा कि मैं सभी के कुशल मंगल होने की कामना करता हूं

Guwahati : असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर में आज सुबह 7 बजकर 51 मिनट पर भूकंप आया.  रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4  बतायी जा रही है. भूकंप के झटके असम समेत अरुणाचल के ईंटानगर से लेकर बंगाल के कूचबिहार तक महसूस किये गये हैं.

साथ ही बिहार के मुंगेर, कटिहार, किशनगंज, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया समेत कई इलाकों में भूकंप के झटके सुबह करीब 7:55 पर महसूस किये गये. जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर था. लोगों ने कई मिनट तक झटका महसूस किया.

भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. बता दें कि भूकंप के पहले झटके की तीव्रता 6.4 थी.. इसके बाद फिर दो झटके आये. इनकी तीव्रता क्रमश: 4.3 और 4.4 रही. भूकंप के प्रभाव से. गुवाहाटी में कई जगह बिजली गुल है. बताया जा रहा है कि भूकंप से असम के कई घरों में दरारें आने की खबर है.   

सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी

 असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा है कि असम में भूकंप का बड़ा झटका महसूस किया गया है. सोनोवाल ने भूकंप को सेकर ट्वीट किया है. कहा कि मैं सभी के कुशल मंगल होने की कामना करता हूं, साथ ही लोगों को अलर्ट रहने की सलाह देता हूं. बताया कि  सभी जिलों से वे अपडेट ले रहे हैं.  राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने  भी दो तस्वीरें शेयर की हैं.