15 अगस्त नहीं...इस दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचायेगी अल्लू की 'पुष्पा-2 : द रूल'

Mumbai :  साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन के फैंस के लिए खुशखबरी है. मेकर्स ने अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ”पुष्पा 2: द रूल” की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. पुष्पा 2 छह दिसंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी. लेकिन निर्माता कंपनी ‘मैत्री मूवी मेकर्स’ ने `एक्स` पर पोस्ट शेयर कर  फिल्म की नयी रिलीज तारीख की घोषणा की है. मेकर्स ने एक नया पोस्टर शेयर कर लिखा है कि हमारा इरादा आपको अच्छे से अच्छा मनोरंजन देने का है. बड़े पर्दे पर यादगार अनुभव का इंतजार बढ़ता जा रहा है. `पुष्पा 2 : द रूल` छह दिसंबर 2024 को दुनिया भर में रिलीज होगी.

मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ाने का बताया कारण

मैत्री मूवी मेकर्स’ ने फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ाने का कारण भी बताया है. मेकर्स ने कहा कि पुष्पा 2 : द रूल` मचअवेडेट भारतीय फिल्मों में से एक है. `पुष्पा: द राइज` की अपार सफलता के बाद उत्कृष्टता प्रदान करने की जिम्मेदारी काफी बढ़ गयी है. हम फिल्म को पूरा करने और समय पर रिलीज करने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. हालांकि बाकी शूटिंग और उसके बाद के कार्यों के कारण हम 15 अगस्त 2024 को फिल्म रिलीज नहीं कर पायेंगे. कंपनी ने कहा कि यह निर्णय सभी के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

कुछ दिन पहले फिल्म का टीजर हुआ था जारी

बता दें कि अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ”पुष्पा 2: द रूल” का टीजर मेकर्स ने 8 अप्रैल को रिलीज किया था. टीजर रिलीज होते ही यूट्यूब पर महज 1 घंटे के अंदर 28 लाख से ज्यादा व्यूज मिले थे. वहीं चार घंटे में वीडियो को 73,53,903 लोगों ने देखा था. जबकि इस दौरान 7,52,000 लाइक्स मिले थे. फिल्म पुष्पा 2 के मेकर्स ने 1 मिनट 8 सेकेंड का धमाकेदार टीजर वीडियो शेयर किया था. जिसमें अल्लू अर्जुन खतरनाक लुक में नजर आ रहे थे. वीडियो में सुपरस्टार दुश्मनों से भिड़ते दिखे थे.

पुष्पा 1: द राइज’ का सीक्वल है पुष्पा 2 : द रूल`

बता दें कि सुकुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म `पुष्पा 2 : द रूल`, ‘पुष्पा 1: द राइज’ का सीक्वल है, जिसमें अर्जुन ने मुख्य किरदार निभाया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट हुई थी. `पुष्पा 2 : द रूल` में अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली की भूमिका में नजर आयेंगी. [wpse_comments_template]