जमशेदपुर में सोमवार को एक भी पॉजिटिव नहीं मिला, आज रिकॉर्ड 9120 लोगों की हुई जांच

Jamshedpur : जमशेदपुर के लोगों के लिए सोमवार का दिन राहत भरा रहा. आज सबसे ज्यादा सैंपल की जांच की गई. वहीं एक भी व्यक्ति के संक्रमित नहीं पाया गया. इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. सोमवार को 4872 सैंपल कलेक्ट किए गए. इसमें पहले का बचा हुआ सैंपल और आज लिए गए सैंपल मिलाकर कुल 9120 सैंपल की जांच की गई. इसमें रैपिड एंटीजन टेस्ट के 2941, ट्रूनेट के 283 और आरटीपीसीआर के 6896 सैंपल शामिल है. वहीं अलग-अलग अस्पतालों में इलाजरत दो लोगों को आज छुट्टी दे दी गई. इससे एक्टिव केस घटकर 21 हो गया है. सिविल सर्जन डॉक्टर एके लाल ने बताया कि निःसंदेह आज सबसे ज्यादा सैंपल की जांच की गई. लेकिन कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. लेकिन लोगों को अभी आने वाले कुछ महीनों तक सावधानी बरतनी होगी. उन्होंने लोगों से भीड़-भाड़ में जाने से बचने की सलाह दी.

शहरी क्षेत्र में 24 व ग्रामीण क्षेत्र में 69 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

पूर्वी सिंहभूम जिले में मंगलवार को शहरी क्षेत्र में 24 और ग्रामीण क्षेत्र में 69 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा. वैक्सीनेशन कोषांग के वरीय प्रभारी सह एसडीएम (धालभूम) संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है. किसी एक स्थान पर 10 या इससे ज्यादा व्यक्ति हों, जिन्हें टीका लेना है तो वे 6207628627 या 7858038654 पर कॉल कर या vaccinationcell@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से वैक्सीनेशन सेल में सम्पर्क स्थापित करते हुए मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा का लाभ ले सकते हैं. [wpse_comments_template]