अब पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में भी दिखेंगे काले हिरण
Medininagar: रांची स्थित भगवान बिरसा मुंडा जैविक उद्यान से 400 वन्य जीवों को पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लाने की योजना है. गर्मी कम होने और मौसम ठंडा होने के बाद इन वन्य जीवों को लाए जाने की योजना है. इनमें 44 काले हिरण, 269 स्पॉटेड हिरण, 18 सांभर, 13 नीलगाय, 14 बर्किंग डियर और 2 गौड़ बायसन शामिल हैं जिन्हें पलामू टाइगर रिजर्व में लाया जाएगा.