Ranchi : झारखंड हाईकोर्ट में आज सोमवार को रांची शहर के संपर्क रोड और आंतरिक सड़कों की मरम्मत की मांग के लिए दायर जनहित याचिका की सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दौरान रांची नगर निगम ने अपना शपथपत्र दाखिल कर दिया, जबकि सरकार की ओर से शपथपत्र दाखिल करने के लिए समय की मांग की गयी. इस पर अदालत ने राज्य सरकार को मंगलवार को शपथपत्र दाखिल करने का निर्देश दिया. अब इस मामले में हाईकोर्ट मंगलवार. 6 मई को सुनवाई करेगा. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की खंडपीठ में इस मामले की सुनवाई हुई. कोर्ट में रांची नगर निगम की ओर से शपथपत्र में बताया गया है कि लालजी हीरजी रोड, विष्णु टॉकीज लेन, मधुकम रोड और माउंट मोटर रोड रांची नगर निगम के अधीन हैं. इन सड़कों की मरम्मत के लिए 25 सितंबर 2024 और छह मार्च 2025 को नगर विकास विभाग से पत्र लिख फंड स्वीकृत करने का आग्रह किया गया है. इस संबंध में शुभम कटारूका ने जनहित याचिका दायर की है. जनहित याचिका में कहा गया है कि रांची की मुख्य सड़कों को छोड़ सभी सहायक सड़कों की हालत खराब है. खासकर बड़ा तालाब के चारों ओर सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. इस सड़क से मरीज को ले जाने वाली एंबुलेंस को भी परेशानी होती है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/high-qualification-allowance-of-14-judicial-officers-approved-in-jharkhand/">झारखंड
में 14 न्यायिक पदाधिकारियों का उच्च योग्यता भत्ता मंजूर