7 जनवरी को ओटटी पर रिलीज होगी फिल्म पुष्पा
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा थिएटर पर 17 दिसंबर को रिलीज हुई थी. आज 21 दिन हो गये हैं. फिर भी फिल्म बॉक्स ऑफिस में रिकॉर्ड कमाई कर रही है. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचायेगी. फिल्म पुष्पा Amazon Prime Vedio पर 7 जनवरी को रिलीज होगी. इसकी जानकारी खुद Amazon Prime ने दी है.https://www.instagram.com/p/CYVqDErPWta/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
घर बैठे ले सकेंगे फिल्म का मजा
अल्लु अर्जुन के फैंस जो कोरोना और ओमिक्रॉन के कारण थिएटर नहीं जा सके या फिर फिल्म को अब तक देख नहीं पाये है. वो इस फिल्म का मजा अब घर बैठे ले सकेंगे और जिन्होंने देख भी ली है वो दोबारा पुष्पा का लुत्फ उठा सकते हैं. इसे भी पढ़े : भारत">https://lagatar.in/indias-first-cryptocurrency-index-ic15-launched-will-track-the-performance-of-top-15-cryptocurrencies/">भारतका पहला क्रिप्टोकरेंसी इंडेक्स IC15 लॉन्च, टॉप 15 क्रिप्टोकरेंसी के परफॉर्मेंस को करेगी ट्रैक
तानों एक्टर पहली बार एक साथ पर्दे पर आये नजर
आपको बता दें कि फिल्म पुष्पा में एक्ट्रेस राश्मिका मंदाना और समांथा प्रभु की एंट्री ने दर्शकों का उत्साह और बढ़ा दिया है. ऐसा पहली बार हुआ है कि साउथ के तीनों फेमस एक्टर्स अललू अर्जुन, राश्मिका मंदाना और समांथा प्रभु एक साथ एक ही फिल्म में नजर आये हैं. शायद यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 300 करोड़ से भी ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. इसे भी पढ़े : तिहाड़">https://lagatar.in/prisoners-attempted-mass-suicide-in-tihar-jail-first-injured-themselves-then-hanged-themselves/">तिहाड़जेल में कैदियों ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पहले खुद को किया घायल, फिर फंदे पर लटके [wpse_comments_template]