टीम ने बायोगैस प्लांट का लिया जायजा, गिनाये फायदे)
नूतन तिर्की को मिला मैन ऑफ मैच का पुरस्कार
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/09/whatsapp-image-2023_09_16-at-2.09.13-pm_0.jpg"
alt="" width="1280" height="853" />
शनिवार को खेले गये पहले सेमी फाइनल में शंख ने मयूराक्षी को 2-0 से मात दी. मुकाबले में रिजवान आरिफ के गोल की बदौलत मैच के 18वें मिनट में शंख ने बढ़त बनायी. मध्यांतर के बाद जिलानी ने 34वें मिनट में गोल दागकर शंख को 2-0 से बढ़त दिलायी और निर्धारित समय तक मैच इसी स्कोर पर समाप्त हुआ. मैन ऑफ मैच का पुरस्कार नूतन तिर्की को मिला.
शानू के शानदार बचाव की बदौलत टीम दामोदर ने मुकाबला जीता
alt="" width="720" height="425" /> दूसरे सेमीफाइनल में राेमांचक मैच खेला गया और दामोदर ने अजय को 2-1 से मात दी. दामोदर ने आक्रमक शुरुआत की और मोनू ने 6वें मिनट में शानदार मैदानी गोल दाग टीम को बढ़त दिलायी. 32वें मिनट में शानदार तालमेल के साथ संदीप ने गोल दाग टीम को 2-0 से आगे कर दिया. मैच के आखिरी दस मिनटों में टीम अजय ने काफी आक्रामक खेल दिखाया और 39वें मिनट में जीतेंद्र के गोल की बदौलत मैच में वापसी की संभावना जगायी. लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच शानू के शानदार बचाव की बदौलत यह संभव नहीं हो पाया. समय समाप्त होने पर टीम दामोदर ने 2-1 से मैच जीतकर फाइनल में जगह बनायी. इससे पहले सेमीफाइनल मैच की शुरुआत पूर्व आईएएस अधिकारी एनएन सिन्हा और अरूण सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. [wpse_comments_template]