अब चाह कर भी छुपा नहीं सकेंगे एक्स्ट्रा इनकम, 1 अप्रैल से आपकी आमदनी को ट्रैक करेगी सरकार

LagatarDesk : 1 अप्रैल से न्यू फाइनेंशियल ईयर शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही 1 अप्रैल से कई चीजों में बदलाव होने वाला है. नये फाइनेंशियल ईयर से आपका इनकम टैक्स स्ट्रक्चर में भी बदलने वाला है. दरअसल अब तक आप इनकम टैक्स फाइल करते वक्त अपनी इनकम को अपने हिसाब से एडजस्ट कर लेते थे. अपने खर्च को ज्यादा दिखाकर टैक्स में रिफंड ले लेते थे. लेकिन नये फाइनेंशियल ईयर में टैक्स रिटर्न के स्ट्रक्चर में अहम बदलाव होने जा रहे हैं. इसके लागू होने के बाद आप चाहकर भी अपनी एक्सट्रा इनकम नहीं छुपा सकेंगे. इसे भी पढ़े :एक">https://lagatar.in/till-one-oclock-40-percent-voting-in-bengal-and-43-percent-voting-in-assam-attack-on-somendu-officers-car/42940/">एक

बजे तक बंगाल में 40.73 और असम में 37.06 फीसदी वोटिंग, सोमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला, बीजेपी नेता चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे

रिटर्न फाइल करते समय पैन डालने से ऑटो फीड हो जाता है डिटेल

इनकम टैक्स भरने के समय आपने देखा होगा कि पैन नंबर डालते ही कई सारी डिटेल्स जैसे सैलरी, पीएफ आदि चीजें खुद ही फीड हो जाती है. ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि आयकर विभाग आपके पैन कार्ड के आधार पर आपके पिछले भरे गये रिटर्न के रेगुलर हेड्स को ट्रैक कर लेता है.

इन हेड्स को भी किया जा सकेगा ट्रैक

अब तक आयकर">https://www.incometaxindia.gov.in/hindi/pages/default.aspx">आयकर

विभाग केवल आपकी सैलरी, पीएफ को ट्रैक करता था. लेकिन आयकर विभाग अब आपकी सेविंग जैसे शेयर बाजार से कमाई, म्युचुअल फंड या दूसरे सेविंग स्कीम्स से की गयी कमाई को खुद ही ट्रैक कर लेगी. अब तक आप इन सारे हेड्स को खुद ही भरते हैं. आयकर विभाग के पास अब इन सारी चीजों का ब्योरा होगा. हाल ही में सरकार ने आधार को पैन से लिंक करने के लिए कहा है. क्योंकि जब आप कही निवेश करते है तो उसमें पैन कार्ड मांगता है. पैन कार्ड से आधार लिंक होने के कारण सरकार आपकी सारी इनकम को ट्रैक कर सकती है.

आपकी सेविंग से जुड़ी जानकारी पहले से होगी फीड

अब आपकी हर सेविंग पैन और आधार से लिंक हैं. ऐसे में डिपार्टमेंट के पास आपकी हर सेविंग की जानकारी भी है. तो अब इन सभी हेड्स भी आपके रिटर्न में पहले से भरी हुई आयेंगी. यानी नेक्स्ट ऑप्शन अब काफी महत्वपूर्ण हो गया है. अब एक्सट्रा इनकम छुपाना काफी मुश्किल है. https://lagatar.in/bengal-election-a-team-of-10-tmc-mps-will-meet-the-election-commission-at-12-pm-regarding-voting-percentage/42858/

https://lagatar.in/2018-batch-officers-will-get-one-months-extra-salary-police-headquarters-gave-approval/42867/

https://lagatar.in/be-careful-modi-will-sell-the-entire-tea-state-by-saying-that-he-use-to-sell-tea-in-his-childhood-oraon/42879/

https://lagatar.in/pms-involvement-in-bangladesh-movement-beating-of-mlas-in-bihar-assembly-cartoons-on-kejriwal-to-mukhtar-ansari-are-going-viral/42894/