जेएनयू छात्र संघ चुनाव : 22 मार्च को वोटिंग, एबीवीपी और वाम संगठनों ने मशाल जुलूस निकाला

 New Delhi : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 22 मार्च को छात्र संघ चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और वाम छात्र संगठनों ने चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. अपने चुनाव प्रचार को धार देते हुए एबीवीपी और वाम छात्र संगठनों ने मंगलवार देर रात मशाल जुलूस निकाला. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/#google_vignette">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

परिषद का जुलूस जेएनयू के गंगा ढाबे से निकलकर चंद्रभागा छात्रावास पहुंचा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का जुलूस जेएनयू के गंगा ढाबे से निकलकर चंद्रभागा छात्रावास पहुंचा. इस क्रम में वाम संगठनों ने चंद्रभागा से गंगा ढाबे तक जुलूस निकला. दोनों जुलूस में सैकड़ों की संख्या में छात्र शामिल हुए.एबीवीपी क मशाल जुलूस में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी उमेश चंद्र अजमीरा, उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी दीपिका शर्मा, सचिव पद के प्रत्याशी अर्जुन आनंद और संयुक्त सचिव के प्रत्याशी गोविंद डांगी शामिल थे. जुलूस में शामिल छात्र भारत माता की जय, वंदे मातरम् जैसे नारे लगा रहा थे.

वाम संगठनों ने आइसा के धनंजय को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है

एबीवीपी को मात देने के लिए वाम संगठनों ने आइसा के धनंजय को अध्यक्ष, एसएफआई के अभिजीत घोष को उपाध्यक्ष, डीएसएफ की स्वाति सिंह को सचिव और एआइएसएफ के साजिद को संयुक्त सचिव का प्रत्याशी घोषित किया है [wpse_comments_template]