पेसा नियमावली पर आपत्ति-सुझाव आमंत्रित, 10 जून तक समय
Ranchi : पंचायतीराज विभाग ने पेसा नियमावली के ड्राफ्ट पर लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगे हैं. विभाग ने इस संबंध में सूचना जारी की है. आपत्ति और सुझाव देने की प्रक्रिया आपत्ति और सुझाव देने के लिए 10 जून तक का समय दिया गया है. इच्छुक लोग विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध ड्राफ्ट को देख सकते हैं और अपनी आपत्ति और सुझाव ईमेल या स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं. विचार गोष्ठी का आयोजन इस विषय पर 15 मई को सभी हितधारकों के साथ विचार गोष्ठी भी प्रस्तावित है. इससे विभिन्न पक्षों के विचारों और सुझावों को शामिल किया जा सकेगा. क्या है नियमावली का उद्देश्य पेसा नियमावली का उद्देश्य झारखंड के अनुसूचित क्षेत्रों में पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करना है. इससे इन क्षेत्रों के विकास और प्रशासन में सुधार होगा. राज्यपाल ने मांगी है पेसा नियमावली की स्थिति बताते चलें कि राज्यपाल ने हाल ही में राज्य सरकार से पेसा नियमावली की स्थिति की जानकारी मांगी है. अब तक पेसा कानून को राज्य में नहीं लागू किये जाने के मसले पर राज्यपाल जानकारी चाह रहे हैं.