बिरसा चौक में आश्रय गृह की जमीन पर कब्जा, नगर निगम मौन

Ranchi :  बिरसा चौक स्थित हनुमान मंदिर के पीछे नगर निगम की बेशकीमती ज़मीन पर धीरे-धीरे अवैध कब्ज़ा होता जा रहा है. आश्चर्य की बात यह है कि नगर निगम अब तक इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर सका है. यह वही ज़मीन है जहाँ पहले आर.आर.डी.ए. (RRDA) द्वारा एक आश्रय गृह संचालित किया जाता था. बाद में इस ज़मीन का उपयोग मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के लिए किया गया.अब स्थिति यह है कि इस ज़मीन को चारों ओर से अवैध रूप से घेर लिया गया है. कहीं फर्नीचर की दुकानें खुल गई हैं, तो कहीं गुमटियाँ लग चुकी हैं. कई अस्थायी दुकानदारों ने यहाँ अपना डेरा जमा लिया है.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-11-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   सूत्रों के अनुसार, नगर निगम इस स्थल पर एक नया 50 बिस्तरों वाला आश्रय गृह बनाने की योजना बना रहा है. हाल ही में अधिकारियों द्वारा इस स्थल का निरीक्षण भी किया गया है.मंदिर से जुड़े एक सदस्य ने बताया कि तीन दिन पहले नगर निगम की एक टीम आई थी और उन्होंने पुराने भवन की मरम्मत की बात कही थी.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-13-8.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या नगर निगम अपनी ही ज़मीन की सुरक्षा नहीं कर पा रहा. अगर इस तरह से कब्ज़े होते रहे और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो आखिर कल को इसकी जवाबदेही कौन लेगा.