अक्टूबर में त्यौहारों की भरमार, 21 दिन बैंक रहेंगे बंद, फटाफट निपटा लें जरूरी काम

LagatarDesk :   सितंबर महीना खत्म होने में 5 दिन बचे हैं. इसके बाद अक्टूबर माह शुरू हो जायेगा. इस महीने त्यौहारों की भरमार है. साल के कई प्रमुख त्यौहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ को लेकर अक्टूबर में कुल 21 दिन बैंक बंद रहेंगे. अगले महीने केवल 9 दिन बैंकों में कामकाज होंगे. ऐसे में अगर आपको भी बैंकों से जुड़े कोई जरूरी काम है तो आप इसी माह में निपटा लें. या फिर बैंक जाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट देख लें. ताकि आपको वापस लौटना ना पड़े. या फिर थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपका जरूरी काम अधूरा रह जाये. इसे भी पढ़ें : गढ़">https://lagatar.in/modis-mann-ki-baat-chandigarh-airport-will-be-named-shaheed-bhagat-singh/">गढ़

हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह होगा, अफ्रीका से लाये गये चीतों पर भी बोलेमोदी">https://lagatar.in/modis-mann-ki-baat-chandigarh-airport-will-be-named-shaheed-bhagat-singh/">मोदी

के मन की बात : चंडी

अलग-अलग राज्यों के हिसाब से होती है छुट्टियां

आरबीआई की लिस्ट के अनुसार, अगस्त महीने में कुल 21 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं. इसमें कुछ बैंकों की छुट्टियां राज्य विशेष होगी. वहीं राष्ट्रीय अवकाश के दौरान देशभर में बैंक बंद रहेंगे. यह छुट्टी देशभर के बैंकों में एक साथ नहीं होगी. आरबीआई ने अलग-अलग राज्यों में त्यौहारों के हिसाब से यह लिस्ट तैयार की है. ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो.

इन राज्यों में लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक

पूर्वी भारत के राज्यों त्रिपुरा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिशा के बैंकों में सबसे लंबी छुट्टियां रहेंगी. इन राज्यों में लगातार चार दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे. आरबीआई के हॉलीडे कैलेंडर के अनुसार, ओडिशा, सिक्किम, बंगाल, झारखंड, त्रिपुरा और बिहार में 2 से 5 अक्टूबर तक ग्राहक बैंक की सेवाएं नहीं ले पायेंगे. वहीं गंगटोक और सिक्किम में 4 से 7 अक्टूबर तक बैंक बंद रहेंगे. इसे भी पढ़ें : कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-city-council-employees-strike-continues-protesting-for-5-point-demands/">कोडरमा

: नगर परिषद कर्मचारियों की हड़ताल जारी, 5 सूत्री मांगों को लेकर दे रहे धरना

अक्टूबर में इतने दिन बैंकों में रहेंगी छुट्टियां 

तारीख दिन क्यों और कहां रहेंगे बैंक बंद
1 अक्टूबर शनिवार अर्धवार्षिक क्लोजिंग (सिक्किम में बैंक बंद)
2 अक्टूबर रविवार गांधी जयंती (बिहार, झारखंड, मेघालय, केरल, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद)
  3 अक्टूबर  सोमवार महा अष्टमी (सिक्किम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय, केरल, बिहार और मणिपुर में बैंक बंद)
4 अक्टूबर मंगलवार नवमी (कर्नाटक, ओडिशा, सिक्किम, केरल, बंगाल, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड और मेघालय में बैंक बंद)
5 अक्टूबर बुधवार  विजय दशमी/श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव (मणिपुर को छोड़कर पूरे भारत में बैंक बंद)
6 अक्टूबर गुरुवार दुर्गा पूजा (दसैन) सिक्किम के गंगटोक में बैंक बंद
7 अक्टूबर शुक्रवार सिक्किम के गंगटोक में बैंक बंद
8 अक्टूबर शनिवार दूसरा शनिवार (देशभर में बैंक बंद)
9 अक्टूबर रविवार रविवार (देशभर में बैंक बंद)
16 अक्टूबर रविवार रविवार (देशभर में बैंक बंद)
22 अक्टूबर शनिवार चौथा शनिवार (देशभर में बैंक बंद)
23 अक्टूबर रविवार रविवार (देशभर में बैंक बंद)
24 अक्टूबर सोमवार काली पूजा, दीपावली, नरक चतुर्दशी (देशभर में बैंक बंद
30 अक्टूबर रविवार   रविवार (देशभर में बैंक बंद)  
इसे भी पढ़ें : लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-police-released-posters-of-18-rewarded-naxalites/">लोहरदगा

पुलिस ने 18 इनामी नक्सलियों के पोस्टर किये जारी
[wpse_comments_template]