Odisha : ओडिशा के बालासोर में शनिवार शाम को हुए रेल हादसे के बाद इन रूटों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित था. घटना के करीब 51 घंटे बाद रविवार देर रात भारतीय रेलवे ने इस ट्रैक पर मालगाड़ियों का परिचालन शुरू किया है. वहीं आज सुबह से इन पटरियों पर यात्री ट्रेने भी चलनी शुरू हो गयी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में तीन ट्रेनें मरम्मत किये गये ट्रैक से गुजरी. सात और ट्रेनें आगे के लिए शेड्यूल की गयी हैं. इस दौरान अश्विनी वैष्णव ने हाथ जोड़कर लोको पायलट का अभिवादन भी किया. (पढ़ें, तेजस्वी">https://lagatar.in/extortion-of-one-crore-sought-from-tejasvi-developer-threat-of-death/">तेजस्वी
डेवलपर्स से मांगी गयी एक करोड़ की रंगदारी, जान से मारने की भी धमकी)
डेवलपर्स से मांगी गयी एक करोड़ की रंगदारी, जान से मारने की भी धमकी)
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/E9NTCv1ieO">pic.twitter.com/E9NTCv1ieO
| Indian Railways has started running passenger trains on the tracks which were affected due to #TrainAccident">https://twitter.com/hashtag/TrainAccident?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TrainAccident
in Odisha’s Balasore pic.twitter.com/E9NTCv1ieO
— ANI (@ANI) June">https://twitter.com/ANI/status/1665540971315236866?ref_src=twsrc%5Etfw">June
5, 2023
लापता और घायल लोगों को परिवार के पास सही सलामत पहुंचाना उनका दायित्व
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस दौरान मृतकों और उनके परिवार को याद कर भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि अभी उनका काम पूरा नहीं हुआ है. उनकी कोशिश है कि जो लोग लापता हैं या जो घायल हैं, वे अपने परिवार के पास सही सलामत पहुंचे. उनका दायित्व अभी पूरा नहीं हुआ है. बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मरम्मत किये गये ट्रैक से ट्रेन के गुजरने का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वो ट्रैक के पास ही खड़े दिखायी दे रहे हैं. जब मालगाड़ी उस ट्रैक से गुजरती है तो वे भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगाते भी नजर आये.
इसे भी पढ़ें : चीन">https://lagatar.in/china-19-killed-in-landslide-in-sichuan-province/">चीनUp-line train movement also started. pic.twitter.com/JQnd7yUuEB
">https://t.co/JQnd7yUuEB">pic.twitter.com/JQnd7yUuEB
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June">https://twitter.com/AshwiniVaishnaw/status/1665430952217309185?ref_src=twsrc%5Etfw">June
4, 2023
: सिचुआन प्रांत में भूस्खलन से 19 लोगों की मौत
ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच करने की सिफारिश
बता दें कि रेलवे बोर्ड ने बालासोर में हुए ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की है. हादसे में अबतक 275 यात्रियों की मौत हुई है. जबकि 1175 यात्री घायल हैं. इनमें से 100 से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार, मारे गये कई यात्रियों की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है.
इसे भी पढ़ें : वनों">https://lagatar.in/the-bill-can-relax-the-rights-of-the-state-government-on-forests/">वनों
पर राज्य सरकार के अधिकार शिथिल कर सकता है विधेयक
पर राज्य सरकार के अधिकार शिथिल कर सकता है विधेयक
[wpse_comments_template]