ओडिशा रेल हादसा : पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंचे, हादसे का जायजा लिया, घायलों से मिले

NewDelhi : ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम भीषण रेल हादसा हुआ. कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतकों की संख्या आज शनिवार को बढ़कर 288 पर पहुंच गयी है. 1000 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है. इसी बीच हालात का जायजा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. रेल मंत्री अनिल वैष्णव ने उन्हें हादसे से संबंधित जानकारी दी. इसके बाद  पीएम बालासोर जिले के अस्पताल में जाकर घायलों से मिले और उनका हाल चाल जाना.                                                                                                                       नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीएम ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की

. इससे पहले पीएम ने दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग की थी. इधर रेलवे ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे की उच्च स्तरीय जांच दक्षिण-पूर्वी सर्किल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त की अध्यक्षता में शुरू कर दी है. जान लें कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त नागर विमानन मंत्रालय के अधीन काम करता है और ऐसे हादसों की जांच का जिम्मा इसी के अधीन है. जानकारी के अनुसार बचाव अभियान में लगे लोग हादसे के बाद गैस टॉर्च और इलेक्ट्रिक कटर की मदद से रातभर रेलगाड़ियों के बीच फंसे जीवित लोगों सहित शवों को बाहर निकालने की कोशिश करते रहे. भुवनेश्वर में अधिकारियों ने बताया कि 1,200 कर्मियों के अलावा 200 एंबुलेंस, 50 बस और 45 सचल स्वास्थ्य इकाइयां दुर्घटनास्थल पर काम कर रही हैं. शवों को ट्रैक्टर समेत विभिन्न प्रकार के वाहनों में अस्पताल पहुंचाया गया. [wpse_comments_template]