कोरोना पर नियंत्रण के लिए निजी अस्पतालों में पदाधिकारी नियुक्त

Ranchi: कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने निजी अस्पतालों पर पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है.अस्पतालों में बेड ऑक्सीजन आदि के समन्वय हेतु नोडल अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. रांची के लिए राज्य स्तरीय नोडल पदाधिकारी आईएएस विनय कुमार चौबे को बनाया गया है. एक दूसरे आईएएस शांतनु अग्रहरि को सहायक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. रांची के उपायुक्त को एक कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. सारे फोन नंबर सार्वजनिक करने का निर्णय लिया गया है. मुख्य सचिव का हस्तक्षेप आवश्यक था.