शहीद वीर बुधु भगत विवि नामकरण पर छात्र संघ निकालेगा ‘अबुआ सरकार आभार यात्रा’

Ranchi: रांची कॉलेज का नाम बदलकर शहीद वीर बुधु भगत विश्वविद्यालय रखे जाने के निर्णय को आदिवासी छात्र संघ ने ऐतिहासिक जीत करार दिया है. इस उपलक्ष्य में छात्र संघ द्वारा ‘अबुआ सरकार आभार यात्रा’ और विजय जुलूस आयोजित किए जाने की घोषणा की गई है. इसे भी पढ़ें -भुज">https://lagatar.in/rajnath-said-at-bhuj-air-force-station-the-enemy-was-finished-in-23-minutes/">भुज

एयर फोर्स स्टेशन में बोले राजनाथ, 23 मिनट में दुश्मन को निपटा दिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई घोषणा
इस निर्णय को लेकर जैकब हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जहां छात्र नेताओं ने इसे झारखंड के मूलवासी एवं आदिवासी समाज की वर्षों की संघर्षपूर्ण लड़ाई का परिणाम बताया.
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के नामकरण का विरोध
छात्र नेताओं ने बताया कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने विश्वविद्यालय का नाम डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय कर दिया था, जिसका आदिवासी छात्रों ने कड़ा विरोध किया था. इसे जनभावनाओं के विरुद्ध बताया गया और इसके खिलाफ व्यापक आंदोलन की शुरुआत की गई.
आंदोलन की शुरुआत 2018 में, 2024 में मिला नया जोश
कुलदीप मुंडा ने बताया कि इस आंदोलन की शुरुआत 2018 में अमनदीप मुंडा के नेतृत्व में हुई थी, जो कुछ समय के लिए धीमा पड़ गया था. लेकिन 2024 में इसे फिर से छात्र एकता और नई ऊर्जा के साथ प्रारंभ किया गया, जिसमें जनजातीय विभाग के छात्रों की अहम भूमिका रही.
हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से जुटाया जनसमर्थन
महावीर उरांव ने जानकारी दी कि छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाकर जनता से व्यापक समर्थन प्राप्त किया. इस जनदबाव के चलते सरकार को विश्वविद्यालय का नाम बदलने का निर्णय लेना पड़ा.
विचारधारा की जीत: आदिवासी छात्र संघ
आदिवासी छात्र संघ ने इस नामकरण को केवल प्रतीकात्मक परिवर्तन नहीं, बल्कि आदिवासी-मूलवासी विचारधारा की जीत बताया. उनका कहना है कि यह झारखंड की धरती पर जन्मे एक महान वीर सपूत को सम्मान देने का ऐतिहासिक क्षण है.
छात्र नेताओं की सक्रिय भागीदारी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदिवासी छात्र संघ के संयुक्त सचिव सुभाष उरांव, अमनदीप मुंडा, महावीर उरांव, अलवीन लकड़ा, रितेश उरांव, अभिषेक कुमार रजक, अमरीत मुंडा, दया राम, आकाश कच्छप, दीपिका कच्छप, मंजु उरांव, नीलिमा लकड़ा और पूजा मुंडा समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें -सरेंडर">https://lagatar.in/kundan-pahan-has-not-been-convicted-in-any-case-since-his-surrender/">सरेंडर

से अब तक किसी केस में कुंदन पाहन को नहीं हुई सजा, 31 में बरी, 2 में ट्रायल