वक्फ संसोधन बिल को लेकर ओवैसी के बयान पर गिरिराज सिंह ने कहा, संविधान किसी की बपौती नहीं...

NewDelhi?Patna  :  भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने मंगलवार को वक्फ संसोधन बिल को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर निशाना साधा. कहा कि संविधान किसी की बपौती नहीं है. बता दें कि कल असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार को चेतावनी दी थी कि संशोधित वक्फ कानून लागू होने पर देश में अस्थिरता पैदा होगी. देश के मुसलमान इसे नहीं मानेंगे. गिरिराज सिंह ने संसद भवन परिसर में ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा, भारत का संविधान किसी के पिताजी का नहीं है. ओवैसी किसी गलतफहमी में न रहें. देश में कानून का राज है और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. देश कानून से चलेगा.

हिंदू हो या मुसलमान, कानून से ऊपर कोई नहीं है

गिरिराज सिंह ने कहा, कोई समाज हिंदू हो या मुसलमान, कानून से ऊपर कोई नहीं है. देश को उन्होंने बहुत डरा लिया. जो लोग बोर्ड के सौदागर हैं, वे डरेंगे. लेकिन कोई कानून से बड़ा बनने की कोशिश न करे. जो कानून कहेगा, वही वक्फ बोर्ड में होगा. वक्फ से समाज में असमानता पैदा होने वाले ओवैसी की बात पर गिरिराज सिंह ने कहा, उनको यह बात कांग्रेस से पूछनी चाहिए. कानून से बड़ा कोई समाज नहीं है, चाहे वह हिंदू हो या मुसलमान, ओवैसी हो या रामनाथ. वह देश को डराने का काम कर रहे हैं, लेकिन देश डरने से नहीं चलता, बल्कि कानून से चलता है. अगर कांग्रेस का राज होता तो वह डराकर काम करा लेते. हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3