उपराष्ट्रपति ने ऑपरेशन सिंदूर रोके जाने पर कहा, यह अभी खत्म नहीं हुआ है, अच्छे से सबक सिखाया है

New Delhi :   उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आज शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि यह अभी खत्म नहीं हुआ है, यह जारी है. कुछ लोग सवाल पूछते हैं कि  इसे क्यों रोका गया?  

 

 

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हमने उन्हें(पाकिस्तान) सबक सिखाया और अच्छे से सिखाया. इसके लिए  बहावलपुर और मुरीदके को चुना. जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में भारतीय रक्षा संपदा सेवा (आईडीईएस) के 2024 बैच के प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. 
  


उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के स्थगन पर कहा कि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो शांति, अहिंसा में विश्वास करता है. यह बुद्ध, महावीर, गांधी की भूमि है. हम जीवित प्राणियों को भी मारना नहीं चाहते. हम इंसानों को कैसे निशाना बना सकते हैं? विचार विवेक पैदा करने का था,

 

 उपराष्ट्रपति ने कहा, मानवता की भावना पैदा करने का था और सबक कठिनाई से सीखा गया है. हालाँकि, हममें से कुछ को (ऑपरेशन सिंदूर का स्थगन) समझनाऔर सराहना करनी चाहिए. बाहरी विचारों से निर्देशित नहीं होना चाहिए.   

 


श्री धनखड़ ने कहा कि इस देश में, एक संप्रभु राष्ट्र में सभी निर्णय इसके नेतृत्व द्वारा लिये जाते हैं. भारत को अपने मामलों को कैसे संभालना है, यह निर्देश देने के लिए ग्रह पर कोई शक्ति नहीं है. हम एक ऐसे राष्ट्र में रहते हैं जो संप्रभु हैं.