https://www.instagram.com/reel/DJsquf_yUmj/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading""> शेयर किए वीडियो में शाम कौशल और विक्की कौशल समंदर किनारे साथ में टहलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दोनों के चेहरे पर मुस्कान है. वीडियो के साथ स्क्रीन पर लिखा हुआ है. हैप्पी बर्थडे पुत्तर – साथ में दो मुस्कुराते चेहरों और खुले हाथों वाले इमोजी भी जोड़े गए हैं, जो इस पल को और भी भावुक और खास बना देते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए शाम कौशल ने अपने बेटे विक्की कौशल के लिए एक इमोशनल नोट भी लिखा है - पिता दुनिया का सबसे खुश व्यक्ति होता है, जो अपने बेटे को जीवन में आगे बढ़ता देखता है. लव यू पुत्तर... तुम्हें जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. तुम्हारे जैसा बेटा पाकर मैं खुद को गर्वित और धन्य महसूस करता हूं .रब दी मेहर बनी रहे. जोर दी झप्पी छावा’ से छाए विक्की : बता दें कि विक्की कौशल अपने माता-पिता के साथ ही अपनी पत्नी कटरीना कैफ के साथ रहते हैं. कौशल परिवार अक्सर त्यौहारों के मौके पर अपनी तस्वीरें साझा करता रहता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल आखिरी बार इसी साल आई फिल्म ‘छावा’ में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
विक्की के जन्मदिन पर पिता शाम कौशल ने शेयर किया वीडियो,लिखा- हैप्पी बर्थडे पुत्तर
Lagatar desk : एक्टर विक्की कौशल आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स की ओर से उन्हें ढेरों बधाइयां मिल रही हैं. इसी बीच विक्की के पिता शाम कौशल ने भी अपने बेटे को बेहद खास अंदाज़ में जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. साथ ही इसके कैप्शन में लिखा -हैप्पी बर्थडे पुत्तर