कोडरमा में सड़क दुर्घटना में एक की मौत, बाइक ने मारी टक्कर

Koderma: सतगावां थाना क्षेत्र के सिहास में शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि सिहास निवासी धनुकधारी यादव की उम्र 75 वर्ष थी. वह अपने घर से शौच करने के लिए खेत जा रहे थे. सड़क पार करते समय बासोडीह की ओर से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें अपने चपेटे में ले लिया. प्रसार">https://lagatar.in/prasar-bharati-vacancies-for-various-posts-apply-soon/48231/">प्रसार

भारती ने विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

हिरासत में चालक

बताया जाता है कि बाइकसवार बासोडीह से गोविंदपुर जा रहा था. टक्कर लगने के बाद घटनास्थल पर ही धनुकधारी यादव की मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सतगावां पुलिस एक घंटा बाद पहुंची. पुलिस बाइक, चालक और मृतक को अपने कब्जे में लेकर सतगावां थाना चली गयी. पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.