दुमका में कोरोना से एक शख्स की मौत, आज 39 नए कोविड पॉजिटिव मरीज मिले

Dumka: जिले में कोरोना से आज एक और शख्स की मौत हो गई है. इसके साथ ही जिले में कोरोना से मरनेवालों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी है. कोरोना से 14वीं मौत 20 दिसम्बर 2020 को हुई थी. जबकि 23 मार्च 2021 को मसलिया के झिलुआ गांव के नित्य गोपाल दत्ता (53 वर्ष) और 1 अप्रैल को शिकारीपाड़ा की कोरोना पॉजिटिव 65 वर्ष की महिला की मौत हो गयी थी. सिविल सर्जन डॉ. अनंत कुमार झा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, दुमका शहर के रसिकपुर मोहल्ले में रहनेवाले सेवानिवृत्त शिक्षक शुभराम मिर्धा (64 वर्ष) की बुधवार को कोरोना से मौत हो गयी है. इसे भी पढ़ें- राज्य">https://english.lagatar.in/15-officers-of-state-administrative-service-transferred-ram-kumar-sinha-becomes-additional-secretary-of-rural-department/46779/">राज्य

प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों का तबादला, राम कुमार सिन्हा बने ग्रामीण विभाग के अपर सचिव

कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की आईसोलेशन में मौत

परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती नहीं किये जाने के आरोप पर सीएस ने कहा कि, यह आरोप गलत है. शुभराम मिर्धा 2 अप्रैल को कोरोना पोजिटिव पाये गये थे और कंट्रोल रूम से फोन कर उन्हें अस्पताल बुलाया गया था. वह अस्पताल आये पर होम आईसोलेशन में चले गये. बुधवार को जब उनकी तबीयत बिगड़ी तो परिजन उन्हें लेकर पीजेएमसीएच पहुंचे. जहां उन्हें भर्ती करने के लिए बीएसटी भी बना लिया गया था. लेकिन परिवार ने कहा कि अधिक उम्र और कमजोरी के कारण वह अकेले बाथरूम नहीं जा सकते हैं. और भर्ती करवाने से इनकार करते हुए उसे लेकर घर चले गये. जहां उनकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण से जिले में यह 17वीं मौत हुई है. जिसे पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें- बोकारो:">https://english.lagatar.in/bokaro-two-lakh-rupees-jewelry-stolen-by-breaking-lock-of-house-in-chas-fir-lodged/46769/">बोकारो:

चास में घर का ताला तोड़कर दो लाख रुपये के गहने की चोरी, प्राथमिकी दर्ज

झारखंड की उपराजधानी में कोरोना के केस बढ़े

सिविल सर्जन ने बताया कि बुधवार को जरमुण्डी के एक चिकित्सक और तीन स्वास्थ्यकर्मियों समेत 39 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिनमें से 27 दुमका शहर व आसपास के इलाके के रहनेवाले हैं. कोरोना पॉजिटिव पाये गये लोगों में जरमुण्डी और शिकारीपाड़ा के पांच-पांच और जामा व सरैयाहाट के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान में दुमका जिले में 290 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. जिनमें से 221 दुमका शहर एवं आसपास के इलाकों के और 20 शिकारीपाड़ा के रहनेवाले हैं. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://english.lagatar.in/jamtara-police-arrested-7-cyber-criminals-21-sim-cards-recovered/46755/">जामताड़ा

पुलिस ने 7 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, 21 सिम कार्ड बरामद
https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/

https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/

https://english.lagatar.in/forbes-released-the-rich-list-mukesh-ambani-surpassed-asias-richest-man-jack-ma/46496/

https://english.lagatar.in/he-central-government-said-its-goal-is-not-to-give-vaccine-to-everyone/46494/