रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपराधियों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल

Ranchi : अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है. यह घटना बुधवार की रात एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेथु में हुई है. यहां अज्ञात अपराधियों ने सुनील कश्यप नाम के व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. सुनील को कंधे में गोली लगी है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं.

इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/encounter-between-police-and-maoists-in-tonto-of-chaibasa-jawan-injured-by-his-own-bullet/85669/">चाईबासा

के टोंटो में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़, अपनी ही गोली से घायल हुआ जवान

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है. इधर एयरपोर्ट थाना प्रभारी रिम्स पहुंचे. रिम्स में सुनील का इलाज चल रहा है.वहां उसके परिजन भी पहुंचे हुए हैं. फिलहाल सुनील को गोली किसने और क्यों मारी, इसका पता नहीं चल सका है. पुलिस उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है. एएसपी हटिया भी रिम्स पहुंचे हुए हैं. सुनील के परिजनों से इस संबंध में पूछताछ की जा रही है. [wpse_comments_template]