रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में अपराधियों की फायरिंग में एक व्यक्ति घायल
Ranchi : अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया है. यह घटना बुधवार की रात एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के हेथु में हुई है. यहां अज्ञात अपराधियों ने सुनील कश्यप नाम के व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया. सुनील को कंधे में गोली लगी है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. इसे भी पढ़ें -चाईबासा">https://lagatar.in/encounter-between-police-and-maoists-in-tonto-of-chaibasa-jawan-injured-by-his-own-bullet/85669/">चाईबासा