अभी 31 संस्थापक सदस्यों से आरम्भ
31संस्थापक सदस्यों के साथ होटल एलीट मे अग्रवाल युवा सभा का गठन हुआ. नवनिर्वाचित गठित कमेटी में अध्यक्ष सौरभ बजाज, सचिव रोहित सरावगी, कोषाध्यक्ष शुभम लोहिया एवं मीडिया प्रभारी रौनक झुनझुनवाला अन्य पदाधिकारी ,कार्यकारिणी को शामिल किया गया है. इसे भी पढ़ें- राजस्थान">https://lagatar.in/vipra-foundation-meeting-held-in-rajasthan-ranchis-pawan-sharma-became-jharkhand-president-pramod-saraswat-general-secretary/">राजस्थानमें हुई विप्र फाउंडेशन की बैठक, रांची के पवन शर्मा बने झारखंड अध्यक्ष, प्रमोद सारस्वत महामंत्री
रामनवमी में बांटी 6000 आइसक्रीम
अध्यक्ष सौरव बजाज ने बताया कि सामाजिक कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था ने रामनवमी के पावन पर्व पर निकलने वाली शोभायात्रा मे आए मर्यादा पुरषोत्तम रामभक्तों के बीच 6000 आइस क्रीम का वितरण किया. हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में प्राचीन हनुमान मंदिर, महावीर चौक में 311 किलो खीर का भोग लगा कर भक्तों के बीच वितरण किया.ये बनाये गए संस्थापक सदस्य
मीडिया प्रभारी रौनक झुनझुनवाला ने बताया कि संस्था आगे आने वाले दिनों में समाज और युवाओं के लिए और भी कई कार्य करेगी. उमंग सुल्तानिया,सनी टिबड़ेवाल, शंकर मुरारका, सीपी रुईया, आशीष अग्रवाल (जिम्मी), विकास अग्रवाल, विशाल पाडिया, सीए विकास अग्रवाल , निखिल सुल्तानिया, शिरीष खेतान, अनिल धानुका, सौरभ अग्रवाल, दीपक गोयनका, तिरु आशीष जालान, बजरंग गोयल, कुश अग्रवाल, शुभम सिंघानिया, विकास अग्रवाल (जलडेगा), मनीष बगड़िया, संदीप अग्रवाल, मनीष खेमका, सोनित अग्रवाल, चेतन पोद्दार, कुणाल जालान, निकुंज पोद्दार, मयंक परसरामपुरियासंस्थापक सदस्य बनाए गए हैं. इसे भी पढ़ें- खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-on-the-pretext-of-getting-a-well-82-thousand-received-for-the-pms-residence-blown-away-by-the-old-man/">खरसावां:कुआं दिलाने का दिलाने का झांसा दे वृद्ध से उड़ा लिए पीएम आवास के लिये मिले 82 हजार [wpse_comments_template]