स्पेशल ट्रेन के सिर्फ 6 बोगियों के यात्रियों की ही हुई कोरोना जांच

Ranchi: सोमवार को मुंबई से आयी स्पेशल ट्रेन के महज 6 बोगियों के यात्रियों की ही कोरोना जांच स्टेशन पर की गयी. जबकि 23 बोगी में से 17 बोगी के यात्रियों को बिना जांच के छोड़ दिया गया. ऐसे में यात्री बिना सोशल डिस्टेंसिंग और थर्मल स्केनिंग के ही आनन-फानन में महज 15 मिनट में स्टेशन के बाहर निकल गये.

जानकारी के अनुसार ट्रेन में 1600 यात्री मुंबई से हटिया आये. इसमें छह बोगी के 540 यात्रियों की जांच की गई. इसके लिए छह बूथ बनाये गये थे. जांच धीमा होने के कारण यात्रियों ने स्टेशन पर हंगामा किया. यात्रियों का कहना था कि सैकड़ों यात्री इस ट्रेन से आये हैं.

कहा कि इसमें महज छह बोगी के यात्रियों का ही कोरोना जांच किया जा रहा है. वहीं इसी ट्रेन से आये सैकड़ों यात्रियों को बिना जांच के ही जाने दिया जा रहा है. यह ठीक नहीं है. वहीं मुंबई से हटिया आयी स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय दोपहर 3.15 बजे की बजाय शाम 4.20 बजे हटिया स्टेशन पहुंची. जांच प्रक्रिया 8:00 बजे रात तक चलती रही.

पुणे के यात्रियों की नहीं हुई जांच

वहीं पुणे से हटिया स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय 4.25 बजे की बजाय रात 8.25 बजे हटिया स्टेशन आयी. इन यात्रियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोरोना जांच के लिए प्लेटफार्म पर कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. ट्रेन आने के बाद यात्री बिना कोरोना जांच के ही स्टेशन से बाहर निकल गये. वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर जिला प्रशासन के अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की कमी के कारण जांच नहीं किया गया.