ऑपरेशन सिंदूर : अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को से बात की

मार्को रुबियो  पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारत के स्ट्राइक खिलाफ किसी भी  एक्शन की न सोचे NewDelhi : भारत द्वारा पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल(ऑपरेशन सिंदूर) हमले किये जाने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो को कार्रवाई की जानकारी दी. अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास ने बयान जारी कर बुधवार को यह बताया. इसकी प्रतिक्रिया में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर नजर रख रहे हैं. रुबियो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, मैं भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर रख रहा हूं. उम्मीद है कि यह जल्द खत्म होगा और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रहेगी. मार्को रुबियो  पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि वह भारत के स्ट्राइक खिलाफ किसी भी  एक्शन की न सोचे वर्ना उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,यह शर्म की बात है अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा,यह शर्म की बात है. हमने इसके बारे में तब सुना जब हम ओवल के दरवाज़े से अंदर जा रहे थे.  मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के कुछ अंशों के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं.  मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जायेगा. जान लें कि मंगलवार देर रात पाकिस्तान और POK में आतंकवादी अड्डों को निशाना बनाते हुए भारतीय सेना ने नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किया. जिनमें प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ बहावलपुर भी शामिल है. हमले में आतंकी सरगना मसूद अजहर का पूरा परिवार मारा गया है.  ब्रिटेन, सऊदी अरब,  रूस, यूएई, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी दी गयी सूत्र के अनुसार भारतीय अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई देशों में अपने समकक्षों से बात कर उन्हें भारत द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में जानकारी दी. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और रूस शामिल हैं. US स्थित भारतीय दूतावास ने कहा अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास बयान जारी कर कहा कि भारत ने केंद्रित और सटीक कार्र्वाई की. किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य लक्ष्य को निशाना नहीं बनाया गया. केवल ज्ञात आतंकी शिविरों को निशाना बनाया गया. कहा कि भारत के पास विश्वसनीय सुराग, तकनीकी जानकारी, हमले में बचे लोगों की गवाही सहित अन्य साक्ष्य हैं. जो इस हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की स्पष्ट संलिप्तता की ओर इशारा करते हैं. जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा, हिजबुल मुजाहिदीन के मुख्यालय तबाह भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान सहित POK में जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे प्रतिबंधित आतंकी संगठनों के मुख्यालयों को मिसाइल हमला कर उड़ा दिया. इसे भी पढ़ें : Operation">https://lagatar.in/operation-sindoor-modi-met-the-president-meeting-with-cms-of-9-states-all-party-meeting-tomorrow/">Operation

Sindoor : राष्ट्रपति से मिले मोदी, 9 राज्यों के CM के साथ बैठक, सर्वदलीय बैठक कल