सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, "आज सर्वदलीय बैठक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में बहुत अच्छी से हुई है. गंभीर विषय था इसलिए सभी नेताओं ने गंभीरता से अपने बात को रखा है. सबसे पहले रक्षा मंत्री ने सभी नेताओं को ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी और परिस्थिति, हालात के बारे में जानकारी दी. इसके बाद सभी ने अपना मत रखा और सुझाव भी दिए. कहा कि सभी नेताओं ने सेनाओं को बधाई भी दी. सभी ने कहा कि हम एकजुटता से सरकार का साथ देंगे और सेना के हर कार्रवाई में साथ देंगे...मैं सभी नेताओं को धन्यवाद करता हूं और ये सकारात्मक बैठक थी.https://twitter.com/AHindinews/status/1920383091853390060
बता दें कि बैठक में सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, जेपी नड्डा, निर्मला सीतारमण मौजूद रहीं. वहीं कांग्रेस की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हिस्सा लिया. इसके अलावा बाकी दलों के भी नेता भी बैठक में मौजूद रहे.
जानें किस नेता ने बैठक के बाद क्या कहा
सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने सरकार को अपना पूरा समर्थन दिया है. जैसा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी ने कहा, कि उन्होंने (सरकार ने) कहा कि कुछ चीजें ऐसी हैं जिन पर हम चर्चा नहीं करना चाहते...सबने सपोर्ट किया है. वहीं सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि, बैठक में जो उन्होंने कहा है, वो हमने सुना...हम सभी ने बताया कि इस घड़ी में हम सब उनके साथ हैं और वो जो काम कर रहे हैं, उसको जारी रखें और देशहित में हम उनके साथ रहेंगे. सर्वदलीय बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "मैंने ऑपरेशन सिंदूर के लिए हमारे सशस्त्र बलों और सरकार की सराहना की है...मैंने यह भी सुझाव दिया कि हमें द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए. BJD प्रमुख नवीन पटनायक ने कहा कि मैं भारतीय सशस्त्र बलों को पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर उनकी सफल स्ट्राइक के लिए तहे दिल से बधाई देता हूं...मुझे यकीन है कि सर्वदलीय बैठक में वे वर्तमान स्थिति पर सार्थक चर्चा करेंगे. इसे भी पढ़ें - रिपोर्ट">https://lagatar.in/report-reveals-13-times-increase-in-pending-cases-in-jharkhand-in-14-months/">रिपोर्टमें खुलासा: 14 माह में झारखंड में लंबित कांडों में 13 गुना वृद्धि