ऑपरेशन सिंदूर : सुरक्षा के मद्देनजर उत्तर भारत की कई उड़ानें स्थगित व रद्द

Ranchi :   भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर लाॉन्च करने के बाद सुरक्षा कारणों से उत्तर भारत में कई उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है. एयर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो सहित कई प्रमुख एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें स्थगित की हैं.
- एयर इंडिया :  जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट में दोपहर तक की सभी उड़ानें रद्द  - स्पाइसजेट :  धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर के लिए आने-जाने वाली उड़ानें अगली सूचना तक निलंबित  - इंडिगो : श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़ और धर्मशाला के लिए आने-जाने वाली उड़ानें स्थगित 
एविएशन अथॉरिटी ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले संबंधित एयरलाइंस से अपडेट जरूर लें. स्थिति की समीक्षा के बाद ही आगे की उड़ानों पर फैसला लिया जायेगा.